32वां ओलंपिक खेल टोक्यो 2020: ओलंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक 2020 (32वां ओलम्पियाड के खेल) का 8 अगस्त को समापन हो गया. इसका  23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 के बीच टोक्यो, जापान में किया गया था. इस ओलंपिक में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और जापान क्रमशः शीर्ष तीन स्थान पर रहे.

पदक तालिका

संयुक्त राज्य अमेरिका 113 पदक (39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य पदक) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. 88 पदक (38 स्वर्ण, 32 रजत और 18 कांस्य पदक) के साथ चीन दूसरे स्थान पर और 58 पदक (27 स्वर्ण, 14 रजत और 17 कांस्य पदक) के साथ जापान तीसरे स्थान पर रहा.
पदक तालिका में 65 पदक (22 स्वर्ण, 21 रजत और 22 कांस्य पदक) के साथ ग्रेट ब्रिटेन चौथे और 71 पदक (20 स्वर्ण, 28 रजत और 23 कांस्य पदक) के साथ रूसी ओलंपिक समिति (Team ROC) पांचवें स्थान पर रहा.

32वें ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन

इस ओलंपिक में भारतीय दल ने कुल सात पदक जीते जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं. पदक तालिका में भारत 48वें स्थान पर रहा.

यह ओलंपिक के इतिहास में भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. टोक्यो से पहले भारत का सबसे सफल ओलंपिक 2012 लंदन ओलिंपिक रहा था. इसमें भारत ने दो रजत और चार कांस्य समेत कुल छह पदक अपने नाम किए थे.

32वें ओलंपिक खेलों में भारतीय पदक विजेता

1. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के एथलीट में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता
भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा. नीरज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया. 86.67 मीटर थ्रो के साथ चेक के जाकुब वेदलेच दूसरे स्थान पर और 85.44 मीटर के थ्रो के साथ चेक के वितेस्लाव वेसेली तीसरे नंबर पर रहे.

यह किसी ओलंपिक के एथलीट में भारत का पहला स्वर्ण पदक और ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का यह दूसरा स्वर्ण पदक है. व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक बीजिंग ओलंपिक 2008 में दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने जीता था.

2. बजरंग पूनिया ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता. उनहोंने यह पदक कुश्ती स्पर्धा के 65 किग्रा भार वर्ग में कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को 8-0 से हराकर जीता.

केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक और रवि कुमार दहिया के बाद पुनिया ओलंपिक में पदक जीतने वाले छठे भारतीय पहलवान बने.

3. रवि दहिया ने कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक जीता
रवि कुमार दहिया ने कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता. वे फाइनल में रूसी पहलवान जौर उगेव से 7-4 से हार गये जिसकारण उन्हें रजत पदक दिया गया. इससे पहले फाइनल में पहुँचने के लिए रवि दहिया ने कज़ाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पराजित किया था.
रवि कुमार दहिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक और 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. वे एशियाई चैंपियनशिप में 2 बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

4. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 5 अगस्त को जर्मनी को 5-3 से हराकर कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम से पराजित होने के बाद कांस्य पदक के लिए जर्मनी को पराजित किया. भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह ने दो, जबकि हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किए.

भारत ने 41 साल बाद हॉकी में कोई पदक जीता है. ओलंपिक के इतिहास में हॉकी में भारत का यह 12वां ओलंपिक मेडल है. भारत इससे पहले हॉकी में आठ स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य ओलंपिक पदक जीत चुका है. भारत ने आखिरी बार हॉकी में ओलंपिक पदक 1980 में जीता था.

5. लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता
भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने 4 अगस्त को कांस्य पदक जीता. उन्होंने यह पदक बॉक्सिंग में 69 किग्रा वर्ग में जीता. सेमीफाइनल बाउट में लवलीना को मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने पराजित किया.

लवलीना विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता हैं. वह ओलिंपिक में बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली भारत की तीसरी मुक्केबाज हैं. इससे पहले भारत की ओर से विजेंदर सिंह और एमसी मैरीकॉम ने ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था.

6. पीवी सिन्धु ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता
भारत की बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिन्धु ने कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा. सिन्धु ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी. इससे पहले उन्होंने 2016 ओलिंपिक में रजत पदक जीता था.
सिन्धु सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी तायपेई की ताई जू यिंग से हार गयी थीं. बाद में कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने चीन की हे बिंग जाओ को 21-13, 21-15 से पराजित किया.

7. भारत के लिए पहला पदक मीरा बाई चानू ने जीता
तोक्यो ओलिम्पिक खेलों में भारत के लिए पहला पदक मीरा बाई चानू ने जीता. उन्होंने यह पदक वेट लिफ्टिंग के 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम भार उठा कर जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन की झिहुई हाउ ने और इंडोनेशिया की कांतिका आयसाह ने कांस्य पदक जीता. मीरा बाई चानू, भारोत्तोलक में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी हैं.

32वां ओलम्पियाड खेल टोक्यो 2020: मुख्य बिंदु

  • 32वें ओलंपिक खालों का आयोजन 2020 में किया जाना था लेकिन covid-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
  • टोक्यों ओलंपिक में 46 खेल स्‍पर्धाएं आयोजित की गयीं, जिसमें 207 देशों के करीब 11 हजार खिलाड़ी लिए. भारत के 127 खिलाड़ी (71 पुरुष और 56 महिलाएं) ने हिस्सा लिया.
  • टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो (आदर्श वाक्य) ‘United by Emotion’ जबकि ओलंपिक का शुभांकर- ‘मेरातोयवा’ था.
  • ओलंपिक खेलों में इस बार बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड और सर्फिंग को भी शामिल किया गया था.
  • पहली बार किसी देश के दो ध्वजवाहक अपने-अपने देश के खिलाड़ियों का नेतृत्व किया.
  • उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक, हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम थे जबकि समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक, बजरंग पुनिया थे.
  • पहली बार बिना दर्शकों के आयोजित किया गया, क्‍योंकि जापान में कोरोना के कारण आपातकाल लगा दिया गया था.
  • ओलंपिक के दौरान दिये जाने वाले पदक जापान के रिसाईकल्‍ड इलैक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों से बने थे.
  • भारतीय घुड़सवार फ़वाद मिर्ज़ा ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में शीर्ष पर रहते हुए ओलिंपिक कोटा हासिल किया था. घुड़सवारी में 20 साल में पहली बार भारत को ओलंपिक कोटा हासिल हुआ था. इससे पहले सिर्फ इम्तियाज अनीस ने वर्ष 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक और दिवंगत विंग कमांडर आईजे लांबा ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में भारत का घुड़सवारी में प्रतिनिधित्व किया था.
  • टोक्यो 2020 ओलंपिक, जापान में आयोजित होने वाला चौथा ओलंपिक था. टोक्यो में पहला ओलंपिक खेल 1964 में हुआ था.  इसी के साथ टोक्यो दो बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला एकमात्र एशियाई शहर बना.
  • जापान की 13 वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया (Momiji Nishiya) ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है. निशिया ने यह पदक स्केटबोर्ड स्पर्धा में जीता. वह ओलंपिक खेलों में अब तक की सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता बनीं.
  • ओलंपिक के इतिहास में भारत के नाम अब तक कुल 35 पदक हैं. इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक भारत की हॉकी टीम ने जीते हैं. देश के नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक हैं, जो अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक के दौरान शूटिंग और टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भला फेंक (जैवलिन थ्रो) में जीता है.

 

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम परिवर्तित कर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया

भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ के नाम में परिवर्तन किया गया है. अब इसका नाम हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के नाम पर ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ कर दिया गया है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने भारत के लिए सम्मान और गौरव अर्जित किया.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (पुराना नाम राजीव गान्धी खेल रत्न पुरस्कार) देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है.  इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. यह पुरस्कार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के विजेता को ₹25 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाते हैं.

मेजर ध्यानचंद

मेजर ध्यानचंद हॉकी के सबसे महान खिलाड़ी थे. उनका जन्म 29 अगस्त, 1905 को प्रयागराज में हुआ था. उन्हें हॉकी के जादूगर के रूप में जाना जाता है. ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

उन्होंने 1926 से 1949 तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला था और 185 मैचों में 550 से अधिक गोल किए थे. उनके सहयोग से भारतीय टीम ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थी. उन्हें 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन

प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी नन्‍द कुमार महादेव नाटेकर का 28 जुलाई को निधन हो गया. वे नन्‍दू नाटेकर के नाम से लोकप्रिय थे.

15 वर्ष के बैडमिंटन करियर में उन्‍होंने छह बार राष्‍ट्रीय एकल खिताब सहित सौ से अधिक राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिताब जीते थे.

1956 में, नाटेकर ने कुआलालंपुर में सेलांगोर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता और यह एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब था.

1956 में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिताब जीतने वाले नाटेकर पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे. वे पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्‍हें अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने 5 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल जीते

वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Championships) 2021 का आयोजन 19 जुलाई से 25 जुलाई तक हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 पदक जीते.

इन खेलों के आखिरी दिन प्रिया मलिक ने इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत भारतीय टेली को 13 तक पहुंचाया. इस चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक अमन ने दिलाया था.

भारत को दूसरी सफलता 80 किलोग्राम वर्ग में सागर की तरफ से मिली. प्रिया मलिक के अलावा युवा पहलवान तनु ने भी कैडेट विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतकर इतिहास रचा है. 16 वर्षीय कोमल पांचाल ने भी 46 किलोग्राम भार वर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कैडेट विश्व चैंपियनशिप

कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला पहलवानों के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिनकी उम्र 16 और 17 साल है, इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं. अगला कैडेट विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2022 में रोम, इटली में होगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

संदेश झिंगन को पुरुष और बाला देवी को महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया

संदेश झिंगन को पुरुष और नंगंगोम बाला देवी को महिला ‘AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21’ चुना गया है. यह अवार्ड अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) क्लब के कोचों के वोटों के आधार पर दिया गया है.

संदेश झिंगन

झिंगन भारतीय फुटबॉल टीम के सेंट्रल डिफेंडर हैं. पहली बार किसी सेंट्रल डिफेंडर को यह अवॉर्ड मिला है. इससे पहले उन्हें 2014 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिल चुका है.

मौजूदा समय में संदेश झिंगन एक प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी हैं और एटीके मोहन बगान क्लब की ओर से खेलते हैं. झिंगन को 2015 में सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी. उन्होंने पांच बार सीनियर टीम की कमान भी संभाली है. फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारत सरकार से झिंगन को वर्ष 2020 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

नंगंगोम बाला देवी

नंगंगोम बाला देवी भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम फॉरवर्ड से खेलती हैं. बाला फिलहाल स्कॉटलैंड में रेंजर्स विमेंस एफसी क्लब के लिए खेल रहीं हैं. वह यूरोप के किसी विदेशी क्लब के साथ एक पेशेवर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अपने आदर्श वाक्य को परिवर्तित किया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ओलंपिक के आदर्श वाक्य को “Citius, Altius, Fortius” से बदलकर “Citius, Altius, Fortius, Communiter” करने का निर्णय किया है. यह निर्णय कोविड-19 महामारी के समय दुनिया भर में एकजुटता दिखाने के लिए किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के संस्थापक पियरे डी कूपर्टिन के सुझाव पर इसे परिवर्तित किया गया है.

“Citius, Altius, Fortius” तीन लेटिन शब्दों से बना था जिसका अर्थ “Faster, Higher, Stronger” है. अब इसमें एक और लेटिन शब्द ‘Communiter’ को जोड़ा गया है, जिसका अर्थ ‘Together’ (एकजुट) होता है.

IOC ने 2020 टोक्यो ओलंपिक (2020 Tokyo Olympics) शुरू होने के ठीक पहले अपने आदर्श वाक्य में परिवर्तन किया है. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक 23 जुलाई से 8 अगस्त  2021 तक जापान के टोक्यो में आयोजित किया जाएगा. यह मूल रूप से वर्ष 2020 में आयोजित होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 के विजेता बने

ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 का खिताब ब्रिटेन के मर्सडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन (Mercedes-Great Britain) ने जीत ली है. वह रिकॉर्ड आठवीं बार इस प्रतियोगिता के विजेता बने हैं.

इसका आयोजन 18 जुलाई, 2021 को यूनाइटेड किंगडम के सिल्वरस्टोन सर्किट में किया गया था. इस प्रतियोगिता में मोनाको के फेरारी ड्राईवर चार्ल्स लेक्लर दूसरे फिनलैंड के मर्सडीज ड्राईवर वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) तीसरे स्थान पर रहे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को दिया गया

2026 में आयोजित होने वाले विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को दिया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने इसकी घोषणा 14 जुलाई को की.

  • भारत को 2023 में सुदीरमन कप का आयोजन करना था, लेकिन BWF ने इस विश्व मिश्रित टीम चैंपियनशिप की मेजबानी चीन को सौंपने का फैसला किया है.
  • BWF ने चीन में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 2021 के सुदीरमन कप को चीन के शुजोऊ की जगह फिनलैंड के वांता में आयोजित करने का फैसला किया.
  • भारत ने 2026 में BWF विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी स्वीकार कर ली है. यह दूसरा अवसर होगा जबकि भारत विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. इससे पहले 2009 में हैदराबाद में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था.

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडी

  • पीवी सिंधू वर्तमान में महिला एकल की विश्व चैंपियन है. सिंधू ने इस प्रतियोगिता में दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीते हैं.
  • बी साई प्रणीत ने 2019 में स्विट्जरलैंड के बासेल में पुरुष एकल में विश्व चैंपियनशिप का पदक जीता था.
  • साइना नेहवाल ने 2015 और 2017 में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता था
  • अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा ने 2011 में लंदन में महिला युगल में कांस्य पदक हासिल किया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विम्बलडन 2021: जोकोविच ने पुरुष और एश्ले बार्टी ने महिला एकल का खिताब जीता

पुरुष एकल: विम्बलडन 2021 टेनिस प्रतियोगिता 21 जून से 11 जुलाई तक लंदन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. 12 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने इटली के माटियो बेरेटिनी को हराकर यह प्रतियोगिता जीता.

जोकोविच का यह छठा विम्बलडन खिताब और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. इसके साथ उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली. दोनों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. जोकोविच ने विम्बलडन का पहला खिताब 2011 में जीता था.

महिला एकल: विम्बलडन 2021 के महिला एकल की विजेता ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी रहीं. फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को हराया. बार्टी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था.

विम्बलडन: एक दृष्टि

  • विम्बलडन प्रतियोगिता दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. पहली बार विम्बलडन का आयोजन 1877 में किया गया था. इसके बाद से यह प्रतियोगिता विम्बलडन के लन्दन उपनगर में ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित की जाती रही है.
  • यह चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. अन्य ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन हैं. यह एकमात्र प्रतियोगिता है, जिसे आज भी खेल की मूल सतह, घास, पर खेला जाता है.
  • चेक-अमेरिकन महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 9 बार जीता है. पुरुष खिलाड़ियों में विलियम रेनशॉ, पीट सम्प्रास और रोजर फेडरर तीनों ने इस खिताब को 7 बार अपने नाम किया है.
भारतीय टेनिस खिलाडी
  • भारतीय टेनिस खिलाडी रामनाथन कृष्णन 1960 और 1961 में दो बार विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे थे और विश्व नंबर 6 की करियर-उच्च रैंकिंग प्राप्त की.
  • रमेश कृष्णन दूसरे भारतीय थे, जो विम्बलडन के क्वाटर-फाइनल में पहुंचे थे. यह करनामा उन्होंने 1986 में किया था.
  • भारत की टेनिस परी सानिया मिर्जा ने 2015 में पहला महिला डबल्स जीता था. सानिया ग्रैंड स्लैम जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जिनमें से 3 डबल्स में और 3 मिक्स्ड डबल्स में आए हैं.
  • भारतीय टेनिस का इतिहास महेश भूपति और लिएंडर पेस के नाम पुरुष युगल वर्ग में 8 और मिश्रित युगल में 6 मिलाकर कुल 14 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

इंग्‍लैंड को पराजित कर इटली यूरो कप फुटबॉल 2020 का विजेता बना

इटली ने यूरो कप फुटबॉल-2020 का खिताब जीत लिया है. लंदन के वेंबले स्टेडियम में 11 जुलाई को खेले गये फाइनल में इटली ने इंग्‍लैंड को पैनेलिटी शूट आउट में 3-2 से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

  • इससे पहले 1976 में चैकोस्‍लोवाकिया और पश्चिमी जर्मनी के बीच हुए यूरो कप फाइनल मुकाबले का निर्णय पैनेलिटी शूट आउट से हुआ. जिसमें चैकोस्‍लोवाकिया ने खिताब जीता था.
  • यूरो कप फुटबॉल 2020 का आयोजन 11 जून से 11 जुलाई 2021 तक किया गया. इसका आयोजन 2020 में किया जाना था लेकिन covid-19 संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम थे: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, इंग्लैंड, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इटली, नीदरलैंड, नार्थ मैसीडोनिया, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, स्कॉटलैंड, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्की, यूक्रेन और वेल्स.

यूरो कप फुटबॉल

यूरो कप (UEFA Euro) यूरोप में आयोजित होने वाली पुरुष फूटबाल टीम की प्रमुख खेल प्रतियोगिता है. इसका आयोजन प्रत्येक 4 साल में किया जाता है. पहला यूरो कप 1960 में खेला गया था. अब तक इस प्रतियोगिता को सबसे ज्यादा बार स्पेन और जर्मनी ने 3-3 बार जीता है. जबकि पिछली बार 2016 में आयोजित प्रतियोगिता को पुर्तगाल ने जीता था.

यूरो 2020 का ‘गोल्डन बूट’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता

पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता. रोनाल्डो ने यूरो कप में चार मैच में पांच गोल किए. चेक गणराज्य के स्ट्राकर पैट्रिक स्किक के भी टूर्नामेंट में इतने ही गोल थे, लेकिन रोनाल्डो ने एक गोल में सहायक की भी भूमिका निभाई थी, जिसके आधार पर उन्होंने गोल्डन बूट जीता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अर्जेंटीना ने कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

अर्जेंटीना ने कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Football Tournament) 2021 जीत लिया है. रियो ड‍ि जिने‍रो के मराकाना स्‍टेडियम में फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से पराजित कर इस टूर्नामेंट का विजेता बना. खेल का एकमात्र गोल अर्जेंटीना के ऐंजिल मारिया ने किया. लियोनल मैस्‍सी के नेतृत्‍व में अर्जेंटीना की यह पहली प्रमुख जीत है.

अर्जेंटीना ने 28 साल बाद प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट जीता है. अर्जेंटीना का यह पन्‍द्रहवां कोपा-अमरीका फुटबॉल खिताब है और वह उरूगवे के बराबर आ गया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सरकार ने भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ को मान्यता दी

सरकार ने भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (IAKO) को खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता प्रदान की है. खेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा 2 जुलाई को की.

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ, World Association of Kickboxing Organizations (WAKO) से संबद्ध है, जो किकबॉक्सिंग के लिए एक विश्व निकाय है.

IAKO 30 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का भी अस्थायी मान्यता प्राप्त सदस्य है. उसे पूर्ण मान्यता देने के बारे में जुलाई में तोक्यो में IOC के सत्र में फैसला लिया जायेगा.

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (IAKO)

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (Indian Association of Kickboxing Organisation) भारत में किकबॉक्सिंग का राष्ट्रीय महासंघ है. इसकी स्थापना 1993 में भारत में किकबॉक्सिंग गतिविधियों को नियंत्रित करने और बढ़ावा देने के लिए की गई थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉