संदेश झिंगन को पुरुष और बाला देवी को महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया

संदेश झिंगन को पुरुष और नंगंगोम बाला देवी को महिला ‘AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21’ चुना गया है. यह अवार्ड अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) क्लब के कोचों के वोटों के आधार पर दिया गया है.

संदेश झिंगन

झिंगन भारतीय फुटबॉल टीम के सेंट्रल डिफेंडर हैं. पहली बार किसी सेंट्रल डिफेंडर को यह अवॉर्ड मिला है. इससे पहले उन्हें 2014 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिल चुका है.

मौजूदा समय में संदेश झिंगन एक प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी हैं और एटीके मोहन बगान क्लब की ओर से खेलते हैं. झिंगन को 2015 में सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी. उन्होंने पांच बार सीनियर टीम की कमान भी संभाली है. फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारत सरकार से झिंगन को वर्ष 2020 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

नंगंगोम बाला देवी

नंगंगोम बाला देवी भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम फॉरवर्ड से खेलती हैं. बाला फिलहाल स्कॉटलैंड में रेंजर्स विमेंस एफसी क्लब के लिए खेल रहीं हैं. वह यूरोप के किसी विदेशी क्लब के साथ एक पेशेवर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हैं.