फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन को ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई

सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई. उन्हें मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए 15 दिसम्बर को प्रिंस ऑफ़ वेल्स की तरफ से यह सम्मान मिला. उन्हें लंदन के विंड्सर कासल में प्रिंस चार्ल्स ने यह सम्मान दिया. हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले अब ब्रिटेन के इकलौते अश्वेत ड्राइवर हैं.

हैमिल्टन चौथे फॉर्मूला वन रेसर बन गए हैं जिन्हें ब्रिटेन में सर की मानद उपाधि से नवाजा गया है. उनसे पहले जैक ब्राभम, स्टर्लिंग मोस और जैकी स्टीवर्ट को यह उपाधि मिल चुकी है.

लुईस हैमिल्टन

ब्रिटेन के 36 वर्षीय लुईस हैमिल्टन ब्रिटिश फॉर्मूला वन में मर्सिडीज के रेसिंग ड्राइवर हैं. उनके नाम पर 103 रेस जीतने का रिकॉर्ड है और वह सर्वाधिक सात चैंपियनशिप जीतने के मामले में दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं. हैमिल्टन हाल ही में संपन्न अबू धाबी ग्रां प्री 2021 में दुसरे स्थान पर रहे थे जिससे आठवीं चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप का खिताब मैक्स वर्स्टापेन ने जीता

रेड बुल के युवा ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन (Max Verstappen) ने 2021 अबू धाबी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वह फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप (F1 World Title Championship) पर भी कब्जा करने में सफल रहे. इस मुकाबले में उन्होंने सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के मर्सिडिज ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को हराकर यह खिताब जीता.

मैक्स वर्स्टापेन बेल्जियम-डच रेसिंग युवा ड्राइवर है. वह वर्तमान में डच ध्वज के तहत रेड बुल के ड्राइवर हैं. वह 2015 ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री में फॉर्मूला वन में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे कम उम्र के ड्राइवर बने. तब वह मात्र 17 साल के थे. 2021 वह यह चैंपियनशिप जीतने वाले पहले डच ड्राइवर बने हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड  टूर फाइनल्स की उपविजेता बनी, आन सियोंग ने हराया

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF World Tour Finals) की उप-विजेता रहीं हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग ने सिंधु को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. इस प्रकार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

सियोंग ने इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के खिताब जीते थे. उन्होंने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी सिंधू को हराया था.

सिंधु मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं. यह तीसरा अवसर था जबकि सिंधू टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. वह 2018 में खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विश्‍व एथलेटिक्‍स ने अंजू बॉबी र्जाज को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया

विश्‍व एथलेटिक्‍स ने भारत की लम्‍बी कूद की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी र्जाज को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड (Woman of Year Award) से सम्मानित किया है. विश्‍व एथलेटिक्‍सने उन्‍हें यह पुरस्‍कार खेल को भारत में बढ़ावा देने और बहुत बडी संख्‍या में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए दिया है.

अंजू बॉबी र्जाज केरल की लंबी कूद की एथलीट हैं. उन्होंने 2005 के IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता था. वह 2013 में पेरिस में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट थीं. अंजू को 2002 में अर्जुन पुरस्कार, 2004 में पद्मश्री, 2003 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

बैलोन डी’ओर पुरस्कार 2021: मेस्सी को पुरुष और पुटेलस को महिला का खिताब

बैलोन डी’ओर (Ballon d’Or) फुटबॉल पुरस्कारों की घोषणा 29 नवम्बर को की गयी थी. अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का और बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस ने महिलाओं का बैलोन डी’ ओर खिताब दिया गया.

‘वर्ष का स्ट्राइकर’ का खिताब बेयर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को दिया गया. इटली के जियानलुइगी डोनारुम्मा ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता. चेल्सी को सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार मिला.

बेलोन डी’ओर पुरस्कार

बेलोन डी’ओर अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ द्वारा हर साल दिए जाते हैं. यह सम्मान क्लब और राष्ट्रीय टीम से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.

बैलोन डी’ओर 2021: मुख्य विजेता

  • बैलोन डी’ओर (पुरुष): लियोनेल मेस्सी (अर्जेंटीना)
  • बैलन डी’ओर (महिला): एलेक्सिया पुटेलस (बार्सिलोना)
  • क्लब ऑफ द ईयर: चेल्सी फुटबॉल क्लब
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए यशिन ट्रॉफी: जियानलुइगी डोनारुम्मा (इटली)
  • स्ट्राइकर ऑफ द ईयर: रॉबर्ट लेवानडॉस्की (पोलैंड)
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सौरव घोषाल ने मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 जीता

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी, सौरव घोषाल मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप (Malaysian Open Championships) जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कुआलालंपुर में पुरुष एकल फाइनल में कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज (Miguel Rodriguez) को पराजित कर यह चैंपियनशिप अपने नाम किया.

मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 का महिला एकल खिताब मलेशिया की आइफा आजमान (Aifa Azman) ने जीता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ऑस्ट्रेलिया ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित किया.

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड पांच बार विश्व ख़िताब जीता है, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया का पहला T20 क्रिकेट विश्व कप खिताब था. वहीं वर्तमान टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी.

इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित बीस ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने सात गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ICC T20 विश्व कप 2021

ICC पुरुष T20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) 2021, 17 अक्तूबर से 14 नवम्बर 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में खेला गया था. इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन COVID-19 स्थिति के कारण UAE और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया था. भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाई थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्ट्रपति ने वर्ष 2021 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए: पुरस्कार पाने वालों की सूची

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 13 नवम्बर को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार (National Sports Awards)  2021 प्रदान किया. इन पुरस्‍कारों की घोषणा खेल मंत्रालय की चयन समिति के सिफारिश पर की गयी थी. समिति ने इस वर्ष 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार (पूर्व नाम – राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार), 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 10 को द्रोणाचार्य और 5 को ध्यानचंद पुरस्‍कार देने की सिफारिश की थी.

मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार

मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार को पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से जाना जाता था. यह देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. यह पुरस्कार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के विजेता को ₹25 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाते हैं.

राष्ट्रपति ने 12 खिलाड़‍ियों को वर्ष 2021 का मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार प्रदान किया. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नीरज के अलावा जिन खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया है, उनमें रवि दहिया, लवलीना बोरगोहेन, श्रीजेश पीआर, अवनि लेखरा, सुमित अंतिल, प्रमोद भगत, मनीष नरवाल, मिताली राज, सुनील क्षेत्री और मनप्रीत सिंह शामिल हैं.

एथलीट खेल
नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स
रवि दहिया कुश्ती
पीआर श्रीजेश हॉकी
लवलीना बोर्गोहेन मुक्केबाजी
सुनील छेत्री फुटबॉल
मिताली राज क्रिकेट
प्रमोद भगत बैडमिंटन
सुमित अंतिल एथलेटिक्स
अवनि लेखारा निशानेबाज
कृष्णा नगर बैडमिंटन
मनीष नरवाल निशानेबाज
मनप्रीत सिंह हॉकी

अर्जुन पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था. अर्जुन पुरस्कार विजेता को लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है. राष्ट्रपति ने इस वर्ष 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्‍मानित किया.

एथलीट खेल
शिखर धवन क्रिकेट
अरपिंदर सिंह एथलेटिक्स
सिमरनजीत कौर मुक्केबाजी
भवानी देवी तलवारबाजी
मोनिका हॉकी
वंदना कटारिया हॉकी
अभिषेक वर्मा निशानेबाज
संदीप नरवाल कबड्डी
अंकिता रैना टेनिस
दीपक पुनिया कुश्ती
दिलप्रीत सिंह हॉकी
योगेश कथुनिया डिस्कस थ्रो
निषाद कुमार ऊंची कूद
प्रवीण कुमार ऊंची कूद
शरद कुमार ऊंची कूद
सुहास एलवाई पैरा बैडमिंटन
सिंहराज अधाना निशानेबाज
हरविंदर सिंह तीरंदाजी
भाविना पटेल टेबल टेनिस
हरमनप्रीत सिंह हॉकी
रुपिंदर पाल सिंह हॉकी
सुरेंद्र कुमार हॉकी
अमित रोहिदास हॉकी
बिरेंद्र लाकरा हॉकी
सुमित हॉकी
नीलकांता शर्मा हॉकी
हार्दिक सिंह हॉकी
विवेकसागर प्रसाद हॉकी
गुरजंत सिंह हॉकी
मंदीप सिंह हॉकी
शमशेर सिंह हॉकी
ललित कुमार उपाध्याय हॉकी
वरुण कुमार हॉकी
सिमरनजीत सिंह हॉकी

द्रोणाचार्य पुरस्कार

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य (आजीवन) पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये और नियमित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये दिये जाते हैं.
द्रोणाचार्य पुरस्कार: आजीवन

कोच खेल
टीपी ओसेफ एथलेटिक्स
सरकार तलवार क्रिकेट
सरपाल सिंह हॉकी
अशन कुमार कबड्डी
तपन कुमार पैनगढ़ी स्विमिंग

द्रोणाचार्य पुरस्कार: नियमित

कोच खेल
राधाकृष्ण नायर पी एथलेटिक्स
संध्या गुरुंग बॉक्सिंग
प्रितम सिवच हॉकी
जय प्रकाश नौटियाल पैरा शूटिंग
सुब्रहमनियन रमन टेबल टेनिस

ध्यानचंद पुरस्कार (लाइफटाइम अचीवमेंट)

लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने वाले खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है. ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को भी लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

लेख केसी, अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा, विकास कुमार और सज्जन सिंह

मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी

पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़)

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

प्रसिद्ध क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का निधन

प्रसिद्ध क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का 6 नवम्बर को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. ‘उस्ताद जी’ के नाम से मशहूर रहे श्री सिन्हा ने द सोनेट क्लब में कई बडे क्रिकेटरों को प्रशिक्षित किया. इनमें सुरेंद्र खन्ना, मनोज प्रभाकर, आशीष नेहरा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा और ऋषभ पंत सहित कई खिलाडी शामिल हैं. तारक सिन्हा को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार सहित कई पुरस्कारों से सम्‍मानित गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

यूएस ग्रां प्री 2021 का खिताब नीदरलैंड के रेड बुल ड्राईवर मैक्स वेरस्टैपेन ने जीता

यूएस ग्रां प्री (United States Grand Prix) 2021 का खिताब मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने जीत लिया है. यह रेस संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्किट ऑफ द अमेरिका, ऑस्टिन, टेक्सास में आयोजित किया गया था.

मैक्स वेरस्टैपेन नीदरलैंड के रेड बुल के ड्राईवर हैं. वेरस्टैपेन की इस सीजन में यह आठवीं जीत है. यह रेस 2021 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का 17वां दौर था.

इस रेस में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन  दूसरे स्थान पर जबकि मेक्सिको के रेड बुल ड्राईवर सर्जियो पेरेज़ (Sergio Perez) तीसरे स्थान पर रहे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राहुल द्रविड़ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा कोच रवि शास्त्री का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण के बाद समाप्त हो रहा है. इस टूर्नामेंट के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

द्रविड़ को दो साल के अनुबंध पर रखा गया है. इस दौरान वह ₹10 करोड़ का वेतन प्राप्त करेंगे. वह 2023 विश्व कप तक कोच पद पर बने रहेंगे.

यह पहला मौका नहीं जब द्रविड़ टीम इंडिया को कोचिंग देने जा रहे हैं. इससे पहले जब भारत का एक दल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गया हुआ था तब एक दूसरा दल श्रीलंका में था. इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. यहां पर राहुल ने टीम इंडिया के मुख्य कोच को तौर पर काम किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

चीन ने जापान हराकर 15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीटा

15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब चीन ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता फाइनल में चीन ने गत चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. चीन के चेन किंग चेन और जिया यी फान ने युगल मुकाबले में जापान की युकी-मायू की जोड़ी को एक घंटे 57 मिनट में 29-27, 15-21, 21-18 से पराजित किया. यह मैच उबेर कप के इतिहास का सबसे लंबा मैच रहा.

दूसरे युगल मुकाबले में चीन की जोड़ी ने चार गेम प्वाइंट बचाते हुए मैच जीत लिया जिसके बाद तीसरे एकल मुकाबले की जरूरत नहीं पड़ी. चीन ने दोनों युगल मुकाबले और एक एकल मुकाबला जीता जबकि एक एकल मुकाबले में उसे हार मिली.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉