भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर दोमाराजू गुकेश ने 22 अप्रैल को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (FIDE CANDIDATES Tournament) 2024 जीतकर इतिहास रचा.

मुख्य बिन्दु

  • डी गुकेश ने टोरंटो में अंतिम राउंड में अमेरिके के हिकारू नाकामुरा के साथ ड्रॉ खेला. उन्होंने टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक अर्जित किए.
  • उन्होंने 17 साल की उम्र में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर सबसे कम उम्र में यह टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • गुकेश पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. आनंद ने साल 2014 में इस टूर्नामेंट को जीता था.
  • कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का आयोजन वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए होता है. गुकेश को अब इस साल के आखिर में चीन के डिंग लिरिन के विरुद्ध खेलने का अवसर मिलेगा.
  • उन्होंने रूस के गैरी कास्पोरोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 1984 में 22 साल की उम्र में कैंडिडेट्स जीता था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉