अभिमन्यु मिश्रा ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतने का कीर्तिमान बनाया

भारतीय मूल के अमरीकी अभिमन्यु मिश्रा ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने यह उपलब्धि 12 साल चार महीने और 25 दिन की अवधि में हासिल की.

बुडापेस्ट में अभिमन्यु ने भारत के 15 वर्षीय जीएम लियोन को हराकर नौ राउंड में 2600 से अधिक प्रदर्शन रेटिंग हासिल की. उन्होंने सरगेई कर्जाकिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2002 में 12 वर्ष सात महीने की आयु में चैंपियन बने थे.

ग्रैंड मास्टर का खिताब वैश्विक शतरंज संगठन FIDE द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है. यह खिताब हासिल करने के लिए 2500 ELO की रेटिंग हासिल करनी पड़ती है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

न्‍यूजीलैंड ने भारत को पराजित कर पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप जीती

हाल ही में संपन्न हुई पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप न्‍यूजीलैंड ने जीत ली है. इस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 से 23 जून तक इंग्लैंड के साउथम्‍प्‍टन में खेला गया था. इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर इस टेस्‍ट चैम्पिनशिप का विजेता बना. यह मैच बारिश के कारण 5 दिनों के स्थान पर 6 दिन तक खेला गया.

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया. फाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली ने जबकि न्‍यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्‍सन ने की थी.

प्रथम टेस्‍ट चैम्पियनशिप आयोजन

  • क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार हुआ था. टेस्‍ट खेलने वाले विभिन्‍न देशों के बीच दो वर्ष तक इस चैम्पियनशिप के अंतर्गत टेस्‍ट मैच खेले गए थे.
  • भारत और न्‍यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के शीर्ष स्पिन गेंदबाज रवि चन्‍द्रन अश्‍विन ने इस टेस्‍ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट लिए हैं. उन्‍होंने कुल 71 खिलाडियों को आउट किया.
  • अगली विश्‍व क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के बीच होगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

कर्णाम मल्लेश्वरी को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया

दिल्‍ली सरकार ने पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्‍लेश्‍वरी को दिल्‍ली खेल विश्‍वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्‍त किया है.

पूर्व भारत्‍तोलक आंध्रप्रदेश की सुश्री मल्‍लेश्‍वरी पहली भारतीय महिला हैं जिन्‍होंने सन 2000 के सिडनी ओलम्पिक्‍स में कांस्‍य पदक जीता था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2020 ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम गीत का शुभारंभ

2020 के टोक्यो ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम सॉन्ग “लक्ष्‍य तेरा सामने है …” का शुभारंभ किया गया है. इसका शुभारंभ खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 23 जून को किया. इस गाने को लोकप्रिय पार्श्व गायक मोहित चौहान ने संगीतबद्ध किया और गाया है. इस गीत को सुश्री प्रार्थना गहिलोटे ने लिखा हैं.

2020 का टोक्यो  ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. अबतक सौ से अधिक भारतीय खिलाड‍़‍ियों ने इन खेलों के लिए क्‍वालीफाई किया है.

#चियर-फोर-इंडिया (#Cheer4India) अभियान

खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्विज, सेल्फी प्वाइंट, वाद-विवाद और ओलंपिक पर चर्चा जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एक राष्ट्रव्यापी #चियर-फोर-इंडिया (#Cheer4India) अभियान शुरू किया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लॉरेल हबर्ड ओलंपिक में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बनेंगी

न्यूजीलैंड की लॉरेल हबर्ड (Laurel Hubbard) ओलंपिक में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर (पुरुष से महिला बनीं) एथलीट बनेंगी. हबर्ड ने 185 क्रिगा भार उठाकर न्यूजीलैंड की पांच सदस्यीय महिला भारोत्तोलन टीम में जगह बनाई है. वह महिलाओं के प्लस 87 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगी. 43 वर्षीय हबर्ड मौजूदा खेलों में खेलने वाली सबसे उम्रदराज वेटलिफ्टर होंगी.

लॉरेल हबर्ड ने 2013 में अपना लिंग बदलवाया था. हबर्ड 2015 से ही ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पात्र बन गई थी, जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) ने अपने नियमों में बदलाव किया था. इसमें किसी भी ट्रांसजेंडर एथलीट को एक महिला के रूप में खेलने की मंजूरी दी गई. बशर्ते उनकी पहली प्रतियोगिता से कम से कम 12 महीने पहले उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर 10 नैनोमोल प्रति लीटर से कम हो. टेस्टोस्टेरोन एक हार्मोन है जो मांसपेशियों को बढ़ाता है.

हबर्ड ने इससे पहले तक उन्होंने पुरुषों की भारोत्तोलन स्पर्धाओं में भाग लिया था. उन्होंने 2017 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और समोआ में 2019 प्रशांत खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

फ्रेंच ओपन टेनिस: नोवाक जोकोविच पुरुष और बारबोरा क्रायसिकोवो महिला एकल के विजेता बने

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis tournament) 2021 का समापन हो गया. यह टूर्नामेंट 24 मई से 13 जून तक पेरिस में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के मुख्य विजेताओं के सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: फ्रेंच ओपन 2021 के पुरुष एकल के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच रहे. उन्होंने फाइनल में यूनान के स्टीफानोस सितासिपास को पराजित किया. जोकोविच ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस में पुरुष एकल का खिताब जीता है.
जोकोविच का यह 19वां ग्रेंड स्लेम खिताब है. वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रेंड स्लेम खिताबों से एक खिताब पीछे हैं. जोकोविच ओपन युग के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चारों ग्रेंड स्लेम खिताब कम से कम दो बार जीते हैं.

महिला एकल: इस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब गैर वरीयता प्राप्त चेकगणराज्य की बारबोरा क्रायसिकोवो ने फाइनल में रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेनकोवा को पराजित कर जीता.

महिला डबल्स: महिला डबल्स का खिताब चेकगणराज्य की बारबोरा क्रायसिकोवो और चेकगणराज्य की ही कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने पोलेंड की इगा स्विएटेक और अमेरिका की बेथानी माटेक सेंड्ज की जोड़ी को पराजित किया.

फ्रांस की मेरी पियर्स के बाद क्रायसिकोवा ऐसी महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने फ्रेंच ओपन में सिंगल्स और डबल्स दोनों खिताब जीते हैं. मेरी पियर्स ने वर्ष 2000 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

पुरुष डबल्स: फ्रांस के पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी ने पुरुष डबल्स का ख़िताब जीता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सुनील छेत्री सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचे

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इस सूची में उन्होंने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

छेत्री ने फीफा विश्व कप 2022 एवं एशियन कप 2023 के संयुक्त क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में दो गोल कर ये उपलब्धि हासिल की. इस लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले पायदान पर मौजूद हैं.

भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में छह साल में यह टीम की पहली जीत है.

सर्वकालिक सूची में 11वें पायदान पर

अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ियों की सर्वकालिक सूची में छेत्री 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

31वां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021: पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर

31वां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) 2021 प्रतियोगिता 24 से 31 मई तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते.

पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर कजाकस्थान रहा. उसने 8 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीता. उज्बेकिस्तान और मंगोलिया ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

भारतीय दल से संजीत कुमार (91 kg पुरुष वर्ग) और पूजा रानी (75 kg महिला वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते. भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम इस चैंपियनशिप के फाइनल में कजाकिस्तान के नाज़िम किजाइबे (Nazym Kyzaibay) से हार गईं.

भारतीय विजेता दल: एक दृष्टि

स्वर्ण पदक: संजीत कुमार और पूजा रानी.
रजत पदक: अमित पंघाल, शिव थापा, मैरी कॉम, लाल बुअत सैनी और अनुपमा कुंडू.
कांस्य पदक: वरिंदर सिंह, विकास कृष्ण यादव, शाहीन मौसवी, मोनिका, साक्षी चौधरी, जैस्मीन, सिमरनजीत कौर, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 के तारीखों की घोषणा, भारत में आयोजित किया जायेगा

फुटबॉल के लिए विश्व नियामक संस्था फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 के तारीखों की घोषणा कर दी है. नई तारीखों के मुताबिक इसका आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर, 2022 के दौरान किया जायेगा. इससे पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में 2020 में किया जाना था, परन्तु कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

भारत में होने वाला आयोजन फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप का 7वां संस्करण होगा. यह भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट होगा. इससे पहले 2017 में अंडर-17 पुरुष विश्व कप का आयोजन किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

नरिंदर बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का पुनः अध्यक्ष चुना गया

भारत के नरिंदर बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का अध्यक्ष चुना गया है. हॉकी की वैश्विक संस्था FIH की 47वीं कांग्रेस के दौरान बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया. बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कोड्रोन को हराया. वह 2024 तक FIH अध्यक्ष रहेंगे.

नरिंदर बत्रा वर्तमान में भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) के सदस्य भी हैं. वे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के 92 साल पुराने इतिहास में शीर्ष पद हासिल करने वाले एकमात्र एशियाई हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

इटेलियन ओपन टेनिस: इगा ने महिला और नडाल ने पुरुष एकल का ख़िताब जीता

इटेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता (Italian Open Tennis tournament) 2021, 8 से 16 मई तक इटली के रोम में खेला गया था.

महिला एकल: इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्‍स का खिताब पोलैंड की इगा स्विटेक ने जीता. फाइनल में इगा ने चेक गणराज्‍य की कैरोलीना प्लिसकोवा को हराया. दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी इगा इस जीत से अब ताजा WTA रैंकिंग में पहली बार शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं.

पुरुष एकल: पुरुष सिंगल्‍स का ख़िताब स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पराजित कर जीता. नडाल ने रिकॉर्ड 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

नडाल ने जोकोविच के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की

नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन और 11 बार मोंटे कार्लो की ट्रॉफी जीती है. इसके साथ ही नडाल ने 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतकर जोकोविच के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल के प्रीमियर लीग 2021 का खिताब विजेता बना

मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग (Premier League) 2021 का खिताब जीत लिया है. पिछले चार सीजन में तीसरी बार है जब मैनचेस्टर सिटी ने खिताब अपने नाम किया.

मैनचेस्टर की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड से 10 अंक आगे है और लीग के अपने तीन मैच रहते हुए ही चैंपियन बनी. मैनचेस्टर सिटी ने 12 मई को खेले गए मुकाबल में लीसेस्टर सिटी 2-1 से हराया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉