जेरेमिया मानेले सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री चुने गए

पूर्व विदेश मंत्री जेरेमिया मानेले को सोलोमन द्वीप का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. सोलोमन द्वीप की राष्ट्रीय संसद के विधायकों ने उन्हें देश का नया प्रधान मंत्री चुना. वह मनश्शे सोगावारे का स्थान लेंगे. जेरेमिया मानेले को चीन समर्थक माना जाता है.

मुख्य बिन्दु

  • 17 अप्रैल 2024 को देश में हुए आम चुनाव किसी भी राजनीतिक दल को निर्णायक जनादेश नहीं मिला था. मानेले तीन दलों के एक गठबंधन, राष्ट्रीय एकता और परिवर्तन सरकार के प्रमुख हैं. उनकी राजनीतिक दल का नाम अवर पार्टी है.
  • 55 वर्षीय जेरेमिया मानेले पूर्व प्रधानमंत्री सोगावरे सरकार के दौरान विदेश मंत्री थे. सोगावरे सरकार ने 2019 में ताइवान के साथ अपने संबंध तोड़ दिए थे और चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए.
  • ‘एक-चीन नीति’ के तहत, चीन उन देशों के साथ राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करता है जिन्होंने ताइवान को मान्यता दी है. चीन ताइवान को अपना अलग हुआ प्रांत मानता है और कई बार यह स्पष्ट कर चुका है कि वह ताइवान पर फिर से कब्ज़ा करेगा.
  • सोलोमन द्वीप समूह दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक द्वीपसमूह है. हाल के दिनों में चीन ने इस क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश की है.
  • 2022 में, सोगावरे सरकार ने चीन के साथ एक गुप्त सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसी पश्चिमी शक्तियों को चिंतित कर दिया है.
  • जेरेमिया मानेले के सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री चुने जाने से अमेरिका को डर है कि चीन इस क्षेत्र में सैन्य अड्डा स्थापित कर लेगा, जो ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 1200 मील की दूरी पर है.