भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल क्रिस्टल मेज़ 2 का परीक्षण किया

भारत ने 24 अप्रैल को क्रिस्टल मेज 2 मिसाइल (Crystal Maze 2 Missile) के एक नए मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. मिसाइल परीक्षण के लिए वायुसेना ने अपने सबसे घातक Su-30 MKI लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह परीक्षण भारत की सामरिक बल कमान ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में किया था.
  • यह परीक्षण नई विकसित प्रौद्योगिकियों की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था.
  • क्रिस्टल मेज 2 मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह 250 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता रखती है.
  • क्रिस्टल मेज 2 इज़राइल द्वारा विकसित एक उन्नत वायु-प्रक्षेपित (हवा से सतह) मिसाइल है. जिसे ROCKS और पॉपआई (Popeye)  के नाम से भी जाना जाता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉