यूक्रेन की रक्षा के लिए 100 अरब यूरो के सहायता कोष स्थापित करने का नाटो का प्रस्ताव

यूक्रेन की रक्षा के लिए नाटो (NATO) 100 अरब यूरो (107 अरब डॉलर) के सहायता कोष स्थापित करने का प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

मुख्य बिन्दु

  • नाटो के विदेश मंत्रियों की 3 अप्रैल को बैठक हुई जिसमें यूक्रेन को दीर्घकालिक स्तर पर सैन्य समर्थन दिए जाने को लेकर चर्चा हुई.
  • बैठक में नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने यूक्रेन के लिए पांच वर्षों में 100 बिलियन यूरो (107 बिलियन डॉलर) के फंड का प्रस्ताव पर विचार हुआ.
  • इस प्रस्ताव से यूक्रेन को हथियारों, गोला-बारूद और उपकरणों की आपूर्ति में मदद मिलेगी क्योंकि यह रूस के आक्रमण से लड़ रहा है.
  • रूस के साथ बढ़ते तनाव के कारण नाटो ने यूक्रेन के लिए अब तक गैर-घातक सहायता तक ही ध्यान केंद्रित रखा है.