विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन

प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी नन्‍द कुमार महादेव नाटेकर का 28 जुलाई को निधन हो गया. वे नन्‍दू नाटेकर के नाम से लोकप्रिय थे.

15 वर्ष के बैडमिंटन करियर में उन्‍होंने छह बार राष्‍ट्रीय एकल खिताब सहित सौ से अधिक राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिताब जीते थे.

1956 में, नाटेकर ने कुआलालंपुर में सेलांगोर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता और यह एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब था.

1956 में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिताब जीतने वाले नाटेकर पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे. वे पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्‍हें अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था.