सरकार ने भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ को मान्यता दी

सरकार ने भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (IAKO) को खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता प्रदान की है. खेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा 2 जुलाई को की.

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ, World Association of Kickboxing Organizations (WAKO) से संबद्ध है, जो किकबॉक्सिंग के लिए एक विश्व निकाय है.

IAKO 30 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का भी अस्थायी मान्यता प्राप्त सदस्य है. उसे पूर्ण मान्यता देने के बारे में जुलाई में तोक्यो में IOC के सत्र में फैसला लिया जायेगा.

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (IAKO)

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (Indian Association of Kickboxing Organisation) भारत में किकबॉक्सिंग का राष्ट्रीय महासंघ है. इसकी स्थापना 1993 में भारत में किकबॉक्सिंग गतिविधियों को नियंत्रित करने और बढ़ावा देने के लिए की गई थी.