अमिताभ बच्चन लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा

हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को तीसरा लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड (Lata Dinanath Mangeshkar Award) 2024 से सम्मानित किया जाएगा.

मुख्य बिन्दु

  • इस पुरस्कार की घोषणा 16 अप्रैल 2024 को मुंबई में आयोजित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से आयोजित की गई.
  • अमिताभ को यह पुरस्कार लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 24 अप्रैल 2024 को मुंबई में दिया जाएगा.
  • ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से कई अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. इसके तहत एआर रहमान को भारतीय संगीत के लिए, पद्मिनी कोल्हापुरी को सिनेमा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए, अभिनेता रणदीप हुडा को बेस्ट फिल्म प्रोडक्शन और एक्टर का विशेष पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई.
  • इस पुरस्कार की शुरुआत ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से भारत रत्न और स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर की स्मृति में वर्ष 2022 में की गई थी.
  • इससे पहले साल 2022 व 2023 में यह अवार्ड क्रमशः पीएम नरेन्द्र मोदी और गायिका आशा भोसले को दिया गया था.
  • लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा स्वरकोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में शुरू किया गया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉