मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: आरयना साबेलेंका और अलेग्जेंडर ज्वेरेव ने जीता

मैड्रिड ओपन (Madrid Open) टेनिस टूर्नामेंट 2021 हाल ही में संपन्न हो गया. यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 9 मई तक स्पेन के मैड्रिड में खेला गया था. मैड्रिड ओपन एक पेशेवर WTA टेनिस टूर्नामेंट है जो आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: मुख्य विजेता

  1. पुरुष एकल: इस प्रतियोगता के पुरुषों के सिंगल्स फाइनल में जर्मनी के अलेग्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने इटली के मैटियो बर्टेनी (Matteo Berrettini) को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
  2. महिला एकल: महिला सिंगल्स में बेलारूस की आरयना साबेलेंका (Aryna Sabalenka) ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) को हराकर खिताब जीता.
  3. पुरुष युगल: पुरुषों के डबल्स फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबलॉस की जोड़ी ने क्रोसिया के निकोला मैक्टिक और मेट पैविस की जोड़ी को हराया.
  4. महिला युगल: महिला डबल्स के फाइनल में, चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा (Barbora Krejcikova) और केटरीना सिनियाकोवा (Katerina Siniakova) की जोड़ी ने कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और फ्रांस की डेमी शूरस को हराया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स 2021, राफेल नडाल को वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया

लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड (Laureus World Sports Awards) 2021 की 6 मई को की गयी थी. पुरस्कार समारोह स्पेन के सेविले (Seville) में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था.

इस वर्ष यानी 2021 का ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड’ स्पेन के टेनिस खिलाडी राफेल नडाल को और ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड’ जापान के टेनिस खिलाडी नाओमी ओसाका को दिया गया.

लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021: मुख्य विजेताओं सूची

  1. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर: राफेल नडाल (टेनिस, स्पेन)
  2. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर: नाओमी ओसाका (टेनिस, जापान)
  3. लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर: FC बायर्न म्यूनिख (फुटबॉल, जर्मनी)
  4. लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: बिली जीन किंग (टेनिस, यूएसए)

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स: एक दृष्टि

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स प्रत्येक वर्ष खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाडीयों को दिया जाता है. पुरस्कार विजेताओं का निर्णय मतों के आधार पर किया जाता है.

ये पुरस्कार छह श्रेणियों में पुरुष और महिलाओं खिलाड़ियों को दिया जाता हैं- स्पोर्ट्सवुमन, स्पोर्ट्समैन, टीम, ब्रेकथ्रू, कमबैक और एक्शन. पहली बार लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स वर्ष 2000 में दिया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मार्क सेल्बी चौथी बार विश्व स्नूकर चैंपियन बने, शॉन मर्फी को पराजित किया

इस वर्ष यानी 2021 के विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप (World Snooker Championship) का ख़िताब इंग्लैंड के मार्क सेल्बी ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के ही शॉन मर्फी को पराजित कर यह चैम्पियनशिप जीती.

शॉन मर्फी ने चौथी बार यह चैम्पियनशिप जीती है. इससे पहले उन्होंने 2014, 2016 और 2017 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2021 प्रतियोगिता 17 अप्रैल से 3 मई तक इंग्लैंड के शेफिएल्ड क्रूसिबल थियेटर (Sheffield Crucible Theatre) में आयोजित किया गया था. इस चैम्पियनशिप के विजेता को पांच हजार पाउंड की राशी दी जाती हैं.

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के आयोजन विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन (World Professional Billiards and Snooker Association) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैंपि‍यनशिप 2021, पदक तालिका में भारत का पहले स्थान पर

विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैंपि‍यनशिप (AIBA Youth World Boxing Championship) 2021 प्रतियोगिता 13 से 23 अप्रैल तक पोलैंड के किएल्‍स में आयोजित किया गया था. 20 मुक्‍केबाजों के भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में 8 स्‍वर्ण और 3 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते.

पदक तालिका में भारत का प्रथम स्थान रहा. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रूस और तीसरे स्थान पर उज्बेकिस्तान रहा. भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. इसके पहले का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 2018 में हंगरी में रहा था, तब भारत ने 10 पदक जीते थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप, पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championships) 2021 प्रतियोगिता 13 से 18 अप्रैल तक कज़ाख्‍स्‍तान के अलमाटी में खेला गया था.

भारत ने इस चैंपियनशिप में 5 स्‍वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्‍य सहित कुल 14 पदक जीते. पदक तालिका में भारत का स्थान तीसरा रहा. ईरान और कज़ाख्‍स्‍तान संयुक्त रूप से शीर्ष दो स्थान पर रहे. दोनों देशों ने बराबर-बराबर 7 स्‍वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्‍य सहित कुल 17 पदक जीते.

भारत की ओर से रवि कुमार दहिया (Men’s freestyle 57 kg), विनेश फोगट (Women’s freestyle 53 kg), अंशु मालिक (Women’s freestyle 57 kg), सरिता मोर (Women’s freestyle 59 kg) और दिव्या काकरण (Women’s freestyle 72 kg) ने स्वर्ण पदक जीता.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मियामी ओपन: एश्ले बार्टी ने महिला एकल और ह्यूबर्ट हरकाज ने पुरुष एकल का खिताब जीता

मियामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2021, 22 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. यह प्रतियोगिता मियामी, फ्लोरिडा में हार्ड रॉक स्टेडियम में आयोजित किया जाता है.

महिला एकल: मियामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2021 के महिला एकल का खिताब ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने लगातार दूसरी बार जीता. बार्टी ने फाइनल में कनाडा की बायन्‍सा आन्‍द्रेस्‍यू को हराकर खिताब अपने नाम किया.

पुरुष एकल: प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज ने जीता. हरकाज ने फाइनल में इटली के जेनिक सिनर को पराजित किया. हुरकज यह खिताब जीतने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी हो गए हैं.
हुरकज ने इस वर्ष दस में से सभी दस मैच जीते हैं.

पुरुष डबल्स: पुरुष डबल्स का खिताब क्रोएशिया के निकोला मैक्टिक और मेट पेविक की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने फाइनल में ब्रिटेन के डैन इवांस और नील स्कुप्सकी को हराया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

वर्ष 2023 की विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता ताशकंद में आयोजित की जाएगी

वर्ष 2023 की पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता (AIBA Men’s World Boxing Championship) उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में होगी. अंतर्राष्ट्रीय मुक्के बाजी संघ (AIBA) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने अपनी उज्बेकिस्तान यात्रा के दौरान इसकी पुष्टि की.

उज्‍बेकिस्‍तान मुक्‍केबाजी संघ द्वारा सफल बोली लगाए जाने के बाद ताशकंद को 2023 के पुरुषों की विश्‍व मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मिताली राज अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं

मिताली राज अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी है. मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यह कामयाबी हासिल की.

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स थीं. मिलाती को उनसे आगे निकलने के लिए अब 299 रन की जरूरत है. ऐसा करके वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी.

अपना 311वां अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेल रही मिताली ने जून 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मिताली सबसे ज्यादा 6974 रन वनडे में बनाए हैं. वह वनडे अन्तर्राष्ट्रीय मैच में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 26 रन ही दूर हैं. वहीं 89 T20 इंटरनैशनल मैचों में उनके 2364 रन हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पीवी सिंधु स्विस बैडमिंटन ओपन 2021 की उप-विजेता बनीं

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, स्विस बैडमिंटन ओपन (Swiss Badminton Open) 2021 के महिला एकल की उप-विजेता रहीं हैं. 8 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने सिंधु को पराजित कर इस ख़िताब की विजेता बनीं. इस प्रकार मारिन ने स्वर्ण जबकि सिंधु ने रजत पदक जीता.

विश्व रैंकिंग में सातवें पायदान पर काबिज सिंधु पिछले 18 महीने में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रही थी. सिंधु की यह मारिन के खिलाफ लगातार तीसरी हार थी. मारिन ने इससे पहले थाईलैंड में आयोजित दोनों सुपर 1000 स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया था. वह HSBC BWAF विश्व टूर फाइनल्स में उप-विजेता रही थी. इस जीत से मारिन ने साल का अपना तीसरा खिताब जीता.

स्विस बैडमिंटन ओपन 2021: एक दृष्टि

  • स्विस बैडमिंटन ओपन (Swiss Badminton Open) 2021 प्रतियोगिता 2 से 7 मार्च तक स्विट्जरलैंड के सेंट जेकबशेल में खेला गया था.
  • इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का ख़िताब डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने थाईलैंड के कुनलवुत विटिडसन को पराजित कर जीता था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

35वां बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट: भारतीय मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण सहित 10 पदक जीते

35वें बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट (35th Boxam International Tournament) में भारतीय मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण, आठ रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीत लिए हैं. यह प्रतियोगिता 1 से 7 मार्च तक स्पेन के कास्टेलोन में खेला गया था.

भारतीय विजेता: एक दृष्टि

  • भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 63 किग्रा स्पर्धा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में डेनमार्क के मुक्केबाज को हराकर यह पदक जीता.
  • महिलाओं में भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) और जैसमीन (57 किग्रा) ने दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता.
  • पुरुषों में विकास कृष्ण, मोहम्मद हुसामुद्दीन, आशि‍ष कुमार, सुमी सांगवान और सतीश कुमार ने रजत पदक अपने नाम किया.
  • छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

बजरंग पूनिया ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज (Matteo Pellicone Ranking Series) में स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने पुरुष 65 किग्रा स्पर्धा में यह पदक जीता. यह माटियो पैलिकोन रैंकिंग सीरीज में बजरंग का लगातार दूसरा स्वर्ण पदक था. वह जनवरी 2020 में भी इस श्रृंखला में शीर्ष पर रहे थे.

7 मार्च को रोम में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को हराया. इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग ने अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना और क्वार्टरफाइनल में तुर्की के सेलिम कोजान को 7-0 को हराया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत ने इंग्‍लैंड से क्रिकेट टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती

भारत ने इंग्‍लैंड से क्रिकेट टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत ली है. अहमदाबाद में खेले गये इस सीरीज के चौथे टेस्‍ट मैच में 6 मार्च को भारत ने इंग्‍लैंड को पारी और 25 रन से हराकर यह सीरीज जीती. इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. भारतीय टीम ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर पहले स्‍थान पर पहुंच गयी है.

इस मैच में रिषभ पंत को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि पूरी टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेने वाले आर अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉