भारत ने पनडुब्बी रोधी मिसाइल सिस्टम ‘SMART’ का सफल परीक्षण किया

भारतीय नौसेना ने 1 मई को ओडिशा में बालासोर तट (एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप) से सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो (SMART) प्रणाली सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय नौसेना के लिए किया था.

मुख्य बिन्दु

  • SMART का पूरा नाम Supersonic Missile Assisted Release of Torpedo है. यह अगली पीढ़ी का पनडुब्बी रोधी मिसाइल सिस्टम है. इसे डीआरडीओ द्वारा ही डिजाइन और विकसित किया गया है.
  • यह मिसाइल लंबी दूरी के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है. SMART मिसाइल को युद्धक जहाज के साथ ही तटीय इलाकों से भी लॉन्च किया जा सकता है. इस प्रणाली में एक लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल वाहक शामिल है.
  • टॉरपीडो एक सिगार के आकार का हथियार (मिसाइल) होता है, जिसे पनडुब्बी, युद्धक जहाज या लड़ाकू विमान से दागा जा सकता है. यह टॉरपीडो अपने लक्ष्य के संपर्क में आते ही विस्फोट हो जाता है.
  • कैनिस्टर आधारित इस मिसाइल सिस्टम में कई आधुनिक सब-सिस्टम हैं, जिनमें दो चरणीय सॉलिड प्रोपल्शन सिस्टम, इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्टुएटर सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम आदि शामिल हैं.