भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की आपूर्ति की

भारत ने 20 अप्रैल को फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले सेट की आपूर्ति की. इस आपूर्ति के लिए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने अपना C-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान फिलीपींस भेजा था. इन मिसाइलों को फिलीपीन मरीन कॉर्प्स को सौंपा गया.

मुख्य बिन्दु

  • भारत और फिलीपींस के बीच 2022 में इस हथियार प्रणाली को लेकर 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा हुआ था. उसी सौदे के हिस्से के रूप में यह आपूर्ति की गई.
  • फिलीपींस को उस समय मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी मिली है, जब उसके और चीन के बीच साउथ चाइना सी में तनाव बढ़ा हुआ है.
  • दक्षिण चीन सागर में स्थित दूसरे थॉमस शोल और स्कारबोरो शोल को लेकर चीन और फिलीपींस के बीच तनाव है. यह एक विवादित क्षेत्र है और कई देश इस पर दावा करते हैं.
  • फिलीपींस ने चीन की आक्रामकता का मुकाबला करने और अपनी रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत से ब्रह्मोस मिसाइलों का अधिग्रहण किया है.
  • ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली की तीन बैटरियों को फिलीपींस अपने तटीय क्षेत्रों में तैनात करेगा, ताकि क्षेत्र में किसी भी खतरे से बचाव किया जा सके.
  • मिसाइल कार्यक्रम के भागीदार देशों से कई अनुमदनों के बाद इस सौदे को मंजूरी दी गई. इसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूसी संघ के एनपीओ माशिनोस्ट्रोयेनिया के बीच बीच संयुक्त उद्यम ने किया है.
  • इस मिसाइल को जमीन, समुद्र और हवाई प्लेटफॉर्म से प्रक्षेपित किया जा सकता है तथा इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर तक है. 300 किलोग्राम तक वजन वाले यह मिसाइल मैक 2.8 की गति से उड़ान भर सकता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉