LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमान ने सफलतापूर्ण परीक्षण उड़ान भरी

भारत में निर्मित स्वदेशी तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमान (Mark 1A fighter aircraft) ने 28 मार्च को अपनी सफलतापूर्ण पहली उड़ान भरी है. यह परीक्षण तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमान की परीक्षण उड़ान जिसमें यह विमान 15 मिनट तक हवा में रहा.

LCA तेजस: मुख्य बिन्दु

  • LCA (Light Combat Aircraft) तेजस एकल इंजन वाला, बहुउद्देश्यीय हल्का लड़ाकू विमान है. इसकी स्पीड 2200 किमी प्रति घंटे है. यह अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसको 9 रॉकेट, बम और मिसाइल से लैस किया जा सकता है.
  • इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है.
  • तेजस को हवा-से-हवा, हवा-से-सतह, सटीक-निर्देशित और स्टैंडऑफ हथियार ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी अधिकतम पेलोड क्षमता 3,500 किलोग्राम है.
  • LCA तेजस के कई संस्करण हैं. तेजस मार्क 1A, मार्क 1 का उन्नत संस्करण है. यह 4+ जेनेरेशन का फाइटर एयरक्रॉफ्ट है. इसमें हवा में फ्यूल भरा जा सकता है. यह AESA रडार, एक आत्म-सुरक्षा जैमर से सुसज्जित है, और यह कई तरह के हथियार ले जा सकता है.
  • HAL इस मार्च के अंत तक वायुसेना को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सौंप सकता है. भारतीय वायु सेना ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए 83 तेजस मार्क 1A विमानों का ऑर्डर दिया है.