वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने 5 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल जीते

वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Championships) 2021 का आयोजन 19 जुलाई से 25 जुलाई तक हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 पदक जीते.

इन खेलों के आखिरी दिन प्रिया मलिक ने इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत भारतीय टेली को 13 तक पहुंचाया. इस चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक अमन ने दिलाया था.

भारत को दूसरी सफलता 80 किलोग्राम वर्ग में सागर की तरफ से मिली. प्रिया मलिक के अलावा युवा पहलवान तनु ने भी कैडेट विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतकर इतिहास रचा है. 16 वर्षीय कोमल पांचाल ने भी 46 किलोग्राम भार वर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कैडेट विश्व चैंपियनशिप

कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला पहलवानों के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिनकी उम्र 16 और 17 साल है, इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं. अगला कैडेट विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2022 में रोम, इटली में होगा.