शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद को कुवैत का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया

कुवैत के अमीर ने शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. यह निर्णय 7 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा के इस्तीफे के बाद लिया गया.

  • 4 अप्रैल को नई संसद के चुनाव के बाद, शेख मोहम्मद ने 6 अप्रैल को अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया था. नई संसद के निर्वाचित होने के बाद उनका इस्तीफा एक प्रक्रियागत कदम था.
  • नए प्रधानमंत्री शेख अहमद, कुवैत के अर्थशास्त्री हैं. 2006 से 2011 तक स्‍वास्‍थ्‍य, तेल और सूचना मंत्री के रूप में सेवा देने के पहले वे 1999 से 2005 तक वित्‍त और संचार मंत्री रहे हैं.
  • लगभग 4.2 मिलियन की आबादी वाला कुवैत दुनिया का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार वाला देश है. कुवैत का रणनीतिक गठबंधन संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 1991 के खाड़ी युद्ध से चला आ रहा है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉