न्‍यूजीलैंड ने भारत को पराजित कर पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप जीती

हाल ही में संपन्न हुई पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप न्‍यूजीलैंड ने जीत ली है. इस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 से 23 जून तक इंग्लैंड के साउथम्‍प्‍टन में खेला गया था. इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर इस टेस्‍ट चैम्पिनशिप का विजेता बना. यह मैच बारिश के कारण 5 दिनों के स्थान पर 6 दिन तक खेला गया.

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया. फाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली ने जबकि न्‍यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्‍सन ने की थी.

प्रथम टेस्‍ट चैम्पियनशिप आयोजन

  • क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार हुआ था. टेस्‍ट खेलने वाले विभिन्‍न देशों के बीच दो वर्ष तक इस चैम्पियनशिप के अंतर्गत टेस्‍ट मैच खेले गए थे.
  • भारत और न्‍यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के शीर्ष स्पिन गेंदबाज रवि चन्‍द्रन अश्‍विन ने इस टेस्‍ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट लिए हैं. उन्‍होंने कुल 71 खिलाडियों को आउट किया.
  • अगली विश्‍व क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के बीच होगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉