31वां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021: पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर

31वां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) 2021 प्रतियोगिता 24 से 31 मई तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते.

पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर कजाकस्थान रहा. उसने 8 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीता. उज्बेकिस्तान और मंगोलिया ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

भारतीय दल से संजीत कुमार (91 kg पुरुष वर्ग) और पूजा रानी (75 kg महिला वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते. भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम इस चैंपियनशिप के फाइनल में कजाकिस्तान के नाज़िम किजाइबे (Nazym Kyzaibay) से हार गईं.

भारतीय विजेता दल: एक दृष्टि

स्वर्ण पदक: संजीत कुमार और पूजा रानी.
रजत पदक: अमित पंघाल, शिव थापा, मैरी कॉम, लाल बुअत सैनी और अनुपमा कुंडू.
कांस्य पदक: वरिंदर सिंह, विकास कृष्ण यादव, शाहीन मौसवी, मोनिका, साक्षी चौधरी, जैस्मीन, सिमरनजीत कौर, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉