इटेलियन ओपन टेनिस: इगा ने महिला और नडाल ने पुरुष एकल का ख़िताब जीता

इटेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता (Italian Open Tennis tournament) 2021, 8 से 16 मई तक इटली के रोम में खेला गया था.

महिला एकल: इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्‍स का खिताब पोलैंड की इगा स्विटेक ने जीता. फाइनल में इगा ने चेक गणराज्‍य की कैरोलीना प्लिसकोवा को हराया. दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी इगा इस जीत से अब ताजा WTA रैंकिंग में पहली बार शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं.

पुरुष एकल: पुरुष सिंगल्‍स का ख़िताब स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पराजित कर जीता. नडाल ने रिकॉर्ड 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

नडाल ने जोकोविच के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की

नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन और 11 बार मोंटे कार्लो की ट्रॉफी जीती है. इसके साथ ही नडाल ने 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतकर जोकोविच के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.