संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 पारित किया

संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक (Cinematograph Amendment Bill) 2023 पारित किया है. इस विधेयक में चलचित्र अधिनियम-1952 में संशोधन का प्रवाधान है, जिसके अंतर्गत केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से जारी प्रमाणपत्र दस वर्ष के लिए वैध होता था. अब यह प्रमाण पत्र हमेशा के लिए वैध माना जाएगा.

विधेयक के मुख्य बिन्दु

  • इस विधेयक में फिल्मों की अनधिकृत रिकार्डिंग पर प्रतिबंध लगाने तथा लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करने का प्रावधान है. यह विधेयक पायरेसी के कारण फिल्‍म को होने वाले नुकसान से बचायेगा.
  • अनधिकृत रिकॉर्डिंग करना अपराध की श्रेणी में रखा गया है, जिसके तहत तीन महीने से लेकर तीन साल तक की सजा हो सकती है. साथ ही तीन लाख रुपये तक और फिल्‍म की सकल उत्पादन लागत का, पांच प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होगा.
  • इस विधेयक में आयु के आधार पर प्रमाणपत्र की कुछ अतिरिक्‍त श्रेणियों को जोड़ने का भी प्रावधापन है. ‘A’ या ‘S’ प्रमाणपत्र वाली फिल्मों को टीवी या किसी अन्य मीडिया पर दिखाने के लिए, अलग से प्रमाणपत्र लेना होगा.
  • विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पायरेसी के कारण फिल्म उद्योग को हर साल लगभग 22 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

29 जुलाई: अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, भारत में बाघों की स्थिति पर मुख्य तथ्य

प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है. यह दिवस बाघ और उनके प्राकृतिक परिवास के सरंक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक सम्मेलन में प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को बाघ दिवस मनाने का फैसला लिया गया था. इस सम्मेलन में बाघों को लुप्तप्राय प्रजाति करार दिया था. उस समय 2022 तक बाघ की आबादी को दोगुना करने का भी लक्ष्य रखा गया था. भारत ने इस टारगेट को 2018 में ही हासिल कर लिया था. 2018 में भारत में बाघों की संख्या 2967 से ज्यादा हो चुकी थी.

World Wildlife Fund के अनुसार पिछले 150 सालों में बाघों की आबादी में लगभग 95 प्रतिशत की गिरावट आई है. मौजूदा समय में जिन गिने-चुने देशों में बाघ अभी बाकी हैं, उनमें भारत सबसे ऊपर है. इसके बाद रूस है जहां पर 433 बाघ हैं. इसके बाद का इंडोनेशिया जहां 371, मलेशिया में 250, नेपाल में 198 बाघ ही जिंदा हैं.

भारत में बाघों की स्थिति: मुख्य तथ्य

  • भारत सरकार ने देश में बाघों को विलुप्त होने से बचाने के लिए 1973 में प्रॉजेक्ट टाइगर शुरू किया था.
  • 1973-74 में देश में केवल 9 बाघ अभयारण्‍य थे और अब इनकी संख्‍या बढकर 51 हो गई है. दुनिया में बाघों की कुल संख्‍या के मामले में भारत पहले स्थान पर है.
  • पर्यवारण मंत्रालय ने 2005 में नैशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) का गठन किया था. प्रॉजेक्ट टाइगर के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी NTCA सौंपी गई थी.
  • दुनिया में बाघों की कुल संख्‍या में से करीब 70 प्रतिशत भारत में हैं. भारत में बाघों की जनसंख्या का 80 प्रतिशत रॉयल बंगाल टाइगर है.
  • बाघ, भारत और बांग्लादेश दोनों का राष्ट्रीय पशु है.

बाघ आकलन रिपोर्ट-2023

  • विश्व बाघ दिवस 2023 के अवसर पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने एक रिपोर्ट जारी की थी.
  • इस रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में विश्व में बाघों की कुल संख्‍या का लगभग 75 प्रतिशत भारत में है.
  • भारत में बाघों की आबादी 6.1 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 3925 होने का अनुमान है.
  • बाघों की सबसे बड़ी आबादी मध्य प्रदेश में पाई गई है, जिनकी संख्या 785 है वहीं कर्नाटक में 563 उत्तराखंड में, 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ है.
  • बाघ अभ्यारण के भीतर बाघों की संख्या सबसे अधिक 260 कोरबेट में है इसके बाद बांदीपुर में 150 और नागर हॉल में 141 बाघ है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र (IECC कॉम्प्लेक्स) राष्ट्र को समर्पित किया था. इस केंद्र का नाम ‘भारत मंडपम’ दिया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • इस परियोजना को लगभग 2.7 हजार करोड रुपये की लागत से विकसित किया गया है. ये परिसर देश में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी करेगा.
  • लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र में शंख के आकार में विकसित, यह भवन, भारत की पारंपरिक कला, संस्कृति और वास्तुशिल्प का उत्कृष्ट उदाहरण हैं.
  • परिसर में कुल सात प्रदर्शनी हॉल हैं और यह छोटे और मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
  • प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय ‘युगे युगीन भारत’ जल्द ही दिल्ली में बनाया जाएगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लोकसभा ने वन-संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पारित किया

लोकसभा ने 26 जुलाई को वन-संरक्षण संशोधन विधेयक (Forest Conservation Act) 2023 पारित किया था. यह विधेयक वन-संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन के बारे में है. इसमें कुछ विशेष प्रकार की भूमि को अधिनियम के दायरे से बाहर करने का प्रावधान है.

वन-संरक्षण संशोधन विधेयक: मुख्य बिन्दु

  • यह विधेयक के तहत भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास सड़कों, रेलवे लाइनों या दूसरी रणनीतिक परियोजनाओं के लिए जंगलों के हस्तांतरण को वन मंजूरी की जरूरत नहीं होगी.
  • अगर हस्‍तांतरित की जाने वाली वन भूमि 10 हेक्टेयर तक ही है, तो सुरक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण से जुड़ी नॉन-लीनियर परियोजनाओं को भी इसके तहत छूट दी जाएगी.
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे या सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए पांच हेक्टेयर तक भूमि के हस्‍तांतरण से जुड़ी परियोजनाएं वन (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के दायरे में नहीं आएंगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

संस्कृति मंत्रालय ने मेरा गांव मेरी धरोहर पहल की शुरुआत की

संस्कृति मंत्रालय ने देश में मेरा गांव मेरी धरोहर (Mera Gaon Meri Dharohar) पहल शुरू की है. इस पहल की आज शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने 27 जुलाई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के समन्वय से राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत किया था. यह अनूठी पहल आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में किया गया है.

  • यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है. गृह मंत्री शाह ने कुतुब मीनार परिसर में भव्‍य सांस्‍कृति मानचित्रण कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक तौर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म की शुरूआत की थी.
  • परियोजना का मुख्य उद्देश्य 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में भारत के छह लाख पचास हज़ार गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है.
  • मेरा गांव, मेरी धरोहर के माध्‍यम से लोगों को भारत के विविध और जीवंत सांस्‍कृतिक विरासत को जानने का अवसर मिलेगा.
  • इस पोर्टल के माध्‍यम से लोगों को प्रत्‍येक गांवों के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्‍ध हो सकेगी. जिसमें गांव की भौगोलिक स्थिति, पारंपरिक पोशाकों का विवरण, कला और शिल्प, मंदिर, मेले और वहां के त्यौहार शामिल है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की जाएगी

सरकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ (meri mati mera desh) कार्यक्रम 9 अगस्‍त से 15 अगस्‍त के दौरान देशभर में आयोजित करेगी. लगभग 7.5 हजार विकास खण्‍डों से चयनित युवा दिल्‍ली के कर्तव्‍य पथ पर जुटेंगे. इस भव्‍य समारोह में युवा अपने राज्‍यों के ग्राम पंचायतों या सभी गांवों की मिट्टी अपने साथ लेकर आयेंगे.

यह अभियान आजादी का अमृत महोत्‍सव साबरमती से दाण्‍डी मार्च के साथ 12 मार्च 2021 को शुरु हुआ था. अब मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्‍पना आजादी का अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम के समापन के रूप में की गई है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कृपाण को उपहार स्वरुप वियतनाम को सौंपा गया

भारत ने नौसेना युद्धपोत ‘आईएनएस कृपाण’ को 22 जुलाई को सेवामुक्त कर वियतनाम पीपुल्स नेवी (VPN) को सौंप दिया. युद्धपोत को संपूर्ण हथियारों से लैस वियतनाम पीपुल्स नेवी को सौंपा गया.

मुख्य बिन्दु

  • जहाज को वियतनाम के कैम रैन नौसैनिक अड्डे पर आयोजित एक समारोह में वियतनाम को सौंपा गया.
  • यह पहला अवसर है जब भारत किसी मित्र देश को पूर्ण-परिचालित युद्धपोत उपहार स्वरूप सौंपा गया है.
  • भारतीय नौसेना ने वियतनाम पीपुल्स नेवी को आईएनएस कृपाण का स्थानांतरण हिंद महासागर क्षेत्र में ‘पसंदीदा सुरक्षा भागीदार’ होने की भारतीय नौसेना की स्थिति का प्रतीक है.
  • अपनी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के हिस्से के रूप में, भारत का लक्ष्य इसमें सक्रिय मित्रवत नौसेनाओं के लिए क्षमताएं तैयार करना है.
  • 1991 में भारतीय सेना में कमीशन होने के बाद से ही आइएनएस कृपाण, भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का एक अभिन्न अंग रहा है और पिछले 32 वर्षों में कई ऑपरेशनों में भाग लिया है.
  • लगभग 12 अधिकारियों और 100 नाविकों द्वारा संचालित यह युद्धपोत 90 मीटर लंबा और 10.45 मीटर चौड़ा है और इसकी अधिकतम  मालवाहक क्षमता 1450 टन है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

26 विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन का बनाया

आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन’ (I.N.D.I.A.) बनाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की.

श्री खरगे ने कहा कि अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से होगा.

बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और लालू प्रसाद सहित कई नेता शामिल हुए थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा संपन्न की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 13 से 15 जुलाई तक दो देशों फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दूसरे चरण में उन्होंने UAE की यात्रा की थी.

मुख्य बिन्दु

  • यह UAE के उनकी पांचवीं यात्रा थी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2015, 2018, 2019 और 2022 में UAE गए थे.
  • इस यात्रा में श्री मोदी ने UAE के राष्‍ट्रपति और अबुधावी के शासक मोहम्‍मद बिन जायेद अल नहयान तथा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों से मुलाकात किए. दोनों नेताओं में फिनटेक, व्‍यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ.
  • संयुक्‍त अरब अमीरात भारत का प्रमुख व्‍यापारिक भागीदार है और दोनों देशों ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार सौ अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्‍य तय किया है.
  • इस यात्रा से संयुक्‍त अरब अमीरात की अध्‍यक्षता में कॉप-28 और भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 के संदर्भ में कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

इसरो ने श्रीहरिकोटा से चन्‍द्रयान-3 को सफलतापूर्वक प्रेक्षिपत‍ किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 14 जुलाई को चन्‍द्रयान-3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपन किया था. या प्रक्षेपन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अन्‍तरिक्ष केन्‍द्र से किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • चन्‍द्रयान-3 को LVM-3 प्रक्षेपण यान (रॉकेट) से प्रक्षेपित किया गया. प्रक्षेपण यान LVM-3 का वजन 642 टन है. यह भारी उपग्रहों को ले जाने के लिए एक सफल और भरोसेमंद प्रक्षेपण यान है.
  • LVM-3 रॉकेट के संचालन के लिए तीन चरणों ठोस ईंधन, तरल ईंधन और अंत में क्रायोजनिक ईंधन (तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन) को पूर्ण करते हुए चंद्रयान-3 लगभग 16 मिनट में पृथ्वी की कक्षा (जियो ट्रांसफर ऑर्बिट) में स्थापित हुआ.
  • चन्‍द्रयान-3 के चांद के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर 23 अगस्‍त या 24 अगस्‍त को उतरने की आशा है. यह चंद्रमा तक पहुंचने के लिए एक महीने में 3.84 लाख किलोमीटर की दूरी (ओवल आकार के मार्ग में) तय करेगा.
  • यह चांद की सतह पर उतरने का भारत का दूसरा प्रयास है. 2019 में ‘चन्‍द्रयान-2’ मिशन आखिरी चरण में चांद की सतह पर उतरने में विफल हो गया था.
  • अगर भारत सफलतापूर्वक चांद की सतह पर उतरने में सफल रहता है तो यह उपलब्धि हासिल करने वाला वो दुनिया का चौथा देश होगा. इससे पहले अमरीका, तत्‍कालीन सोवियत संघ और चीन ने ये उपलब्धि हासिल की है.

चंद्रयान 3: एक दृष्टि

  • चंद्रयान 3 के तीन हिस्‍से हैं- प्रोपल्‍शन मॉड्यूल, लैंडर और रोवर मॉड्यूल. प्रोपल्‍शन मॉड्यूल लैंडर और रोवर को पृथ्‍वी की कक्षा से चंद्रमा की कक्षा में ले जाएगा.
  • लैंडर का काम चंद्रमा की सतह पर उतरकर उसमें मौजूद रोवर को बाहर निकालना है. रोवर चांद की सतह पर खनिजों सहित कई महत्‍वपूर्ण जानकारी जुटाएगा.
  • इस मिशन का उद्देश्य ध्रुवीय क्षेत्र के पास चंद्रमा की सतह के तापीय गुणों को मापना, भूकंपीय गतिविधि का पता लगाना और लूनर क्रस्ट और मेंटल की संरचना का चित्रण करना भी है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत ने फ्रांस से 26 राफेल विमान और 3 पनडुब्बियां खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

भारत ने नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन श्रेणी की पारंपरिक पनडुब्बियां खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह मंजूरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 14 जुलाई को दी थी.

  • DAC ने भारतीय नौसेना के लिए तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के साथ 26 राफेल राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. भारतीय वायु सेना के लिए फ्रांस से पहले ही 36 राफेल विमान खरीदे जा चुके हैं.
  • DAC ने यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़्रांस यात्रा के दौरान दी थी. DAC रक्षा खरीद पर निर्णय लेने वाली रक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च इकाई है.
  • भारतीय नौसेना स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और विक्रांत पर तैनात करने के लिए पुराने मिग-29 के स्थान पर एक उपयुक्त लड़ाकू विमान की तलाश कर रही थी.
  • नौसेना ने खरीद के लिए बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट और फ्रांसीसी कंपनी दासॉल्ट एविएशन के राफेल एम विमान के बारे में विचार किया. बाद में राफेल एम इस दौड़ में विजेता रहा.
  • इस बीच, तीन स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों को नौसेना द्वारा प्रोजेक्ट-75 के हिस्से के रूप में रिपीट क्लॉज के तहत हासिल किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें मुंबई में मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड में बनाया जाएगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तंजानिया की आधिकारिक यात्रा संपन्न की

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 3 से 6 जुलाई तक तंजानिया की आधिकारिक यात्रा पर ज़ंज़ीबार में थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डॉ हुसैन अली म्विनी और ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात किए थे.

मुख्य बिन्दु

  • यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय नौसेना के जहाज ‘त्रिशूल’ के स्वागत समारोह में भी शामिल हुए.
  • भारत-अफ्रीका संबंधों को और मजबूत करने के लिए, भारतीय नौसेना का जहाज त्रिशूल ने तंजानिया सहित कई देशों की यात्रा पर गए थे.
  • विदेश मंत्री ने किदुथानी परियोजना का दौरा किया. यह परियोजना तंजानिया के जांजीबार के तीस हजार घरों में पेयजल पहुंचाएगी.
  • भारत जांजीबार में छह परियोजनाओं का निर्माण कर रही है, जो दस लाख लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान करेगी.
  • डॉ. जयशंकर ने दारा-अस-सलाम में भारत-तंजानिया व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में तंजानिया का सबसे भरोसेमंद व्यापारिक भागीदार है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉