सरकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ (meri mati mera desh) कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान देशभर में आयोजित करेगी. लगभग 7.5 हजार विकास खण्डों से चयनित युवा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जुटेंगे. इस भव्य समारोह में युवा अपने राज्यों के ग्राम पंचायतों या सभी गांवों की मिट्टी अपने साथ लेकर आयेंगे.
यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव साबरमती से दाण्डी मार्च के साथ 12 मार्च 2021 को शुरु हुआ था. अब मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के रूप में की गई है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-07-27 13:50:292023-07-29 13:57:10देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की जाएगी