विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तंजानिया की आधिकारिक यात्रा संपन्न की

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 3 से 6 जुलाई तक तंजानिया की आधिकारिक यात्रा पर ज़ंज़ीबार में थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डॉ हुसैन अली म्विनी और ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात किए थे.

मुख्य बिन्दु

  • यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय नौसेना के जहाज ‘त्रिशूल’ के स्वागत समारोह में भी शामिल हुए.
  • भारत-अफ्रीका संबंधों को और मजबूत करने के लिए, भारतीय नौसेना का जहाज त्रिशूल ने तंजानिया सहित कई देशों की यात्रा पर गए थे.
  • विदेश मंत्री ने किदुथानी परियोजना का दौरा किया. यह परियोजना तंजानिया के जांजीबार के तीस हजार घरों में पेयजल पहुंचाएगी.
  • भारत जांजीबार में छह परियोजनाओं का निर्माण कर रही है, जो दस लाख लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान करेगी.
  • डॉ. जयशंकर ने दारा-अस-सलाम में भारत-तंजानिया व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में तंजानिया का सबसे भरोसेमंद व्यापारिक भागीदार है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉