संस्कृति मंत्रालय ने मेरा गांव मेरी धरोहर पहल की शुरुआत की

संस्कृति मंत्रालय ने देश में मेरा गांव मेरी धरोहर (Mera Gaon Meri Dharohar) पहल शुरू की है. इस पहल की आज शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने 27 जुलाई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के समन्वय से राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत किया था. यह अनूठी पहल आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में किया गया है.

  • यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है. गृह मंत्री शाह ने कुतुब मीनार परिसर में भव्‍य सांस्‍कृति मानचित्रण कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक तौर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म की शुरूआत की थी.
  • परियोजना का मुख्य उद्देश्य 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में भारत के छह लाख पचास हज़ार गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है.
  • मेरा गांव, मेरी धरोहर के माध्‍यम से लोगों को भारत के विविध और जीवंत सांस्‍कृतिक विरासत को जानने का अवसर मिलेगा.
  • इस पोर्टल के माध्‍यम से लोगों को प्रत्‍येक गांवों के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्‍ध हो सकेगी. जिसमें गांव की भौगोलिक स्थिति, पारंपरिक पोशाकों का विवरण, कला और शिल्प, मंदिर, मेले और वहां के त्यौहार शामिल है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉