20वीं पशुधन गणना 2019 रिपोर्ट जारी: 4.6 प्रतिशत की वृद्धि, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक वृद्धि

भारत में 20वीं पशुधन गणना 2019 रिपोर्ट 16 अक्टूबर को जारी की गयी. यह गणना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी के साथ आयोजित की गई थी.

पशुधन गणना-2019 रिपोर्ट: मुख्य तथ्य

  • भारत की पशुधन आबादी 53 करोड़ 57.8 लाख है, जो पशुधन गणना -2018 की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक है.
  • वर्ष 2012 की तुलना में देश में गायों की संख्या 18 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ 51.2 लाख हो गई है.
  • भेड़, बकरी और मिथुन की आबादी दोहरे अंकों में बढ़ी है, जबकि घोड़े और टट्टू, सूअर, ऊंट, गधे, खच्चर और याक की गिनती में गिरावट आई है.
  • राज्यों में, पश्चिम बंगाल में पशुधन संख्या में सर्वाधिक 23.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके बाद तेलंगाना (22.21 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (15.79 प्रतिशत), बिहार (10.67 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (11.81 प्रतिशत) का स्थान है.
  • उत्तर प्रदेश (1.35 प्रतिशत), राजस्थान (1.66 प्रतिशत) और गुजरात (0.95 प्रतिशत) में पशुधन में गिरावट हुई है.
  • पशुधन में, गोधन की हिस्सेदारी 35.94 प्रतिशत, बकरी (27.8 प्रतिशत), भैंस (20.45 प्रतिशत), भेड़ (13.87 प्रतिशत) और सूअर (1.69 प्रतिशत) है.

देश का पहला राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी किया गया

देश के पहले राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण ने देश के 30 राज्यों के शिशु व किशोरों के पोषण संबंधी एक रिपोर्ट हाल ही में जारी की है. यह पहला सर्वेक्षण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2016-18 काल खंड में किया गया है.

पहला राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण रिपोर्ट: मुख्य तथ्य

  • देश में जन्में दो साल से कम के शिशुओं में मात्र 6.4 प्रतिशत सौभाग्यशाली हैं जिन्हें न्यूनतम स्वीकार्य पोषक आहार मिलता है.
  • जिन राज्यों में शिशु पोषण की स्थिति सबसे निचले पायदान पर हैं वे आर्थिक, शैक्षिक और विकास के पैमानों पर दशकों से काफी ऊपर हैं.
  • जिन राज्यों में शिशु पोषण की स्थिति काफी बेहतर है उनमें से अधिकांश अविकसित कहे जाने वाले राज्य जैसे ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम हैं. केवल केरल एक अपवाद है.
  • आंध्र प्रदेश में मात्र 1.3 प्रतिशत शिशु पोषक तत्वों वाला भोजन पाते हैं, जबकि महाराष्ट्र में सिर्फ 2.2, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक में मात्र 3.8 और तमिलनाडु में 4.2 प्रतिशत.
  • इस पैमाने पर सबसे बेहतर राज्य सिक्किम है जहां 35.2 प्रतिशत शिशु समुचित पोषक तत्वों वाला भोजन पाते हैं, दूसरे नंबर पर केरल (32.6) प्रतिशत है.
  • आर्थिक रूप से संपन्न वर्ग का हर आठवां बच्चा स्थूल शरीर का पाया गया, जबकि देश के हर दसवें बच्चे में मधुमेह-पूर्व के लक्षण मिले. गरीबों में प्रत्येक सौ में से एक बच्चे में मोटापा पाया गया.
  • देश का हर तीसरा बच्चा नाटा (स्टंटेड) है यानी उम्र से कम लंबाई वाला है. इसी तरह लगभग हर तीसरा बच्चा उम्र के अनुसार कम वजन का है, जबकि हर छठवां बच्चा दुबले शरीर का यानी लंबाई के हिसाब से कम वजन का होता है.

भारत का प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय सहकारी व्‍यापार मेला नई दिल्‍ली में शुरू हुआ

भारत का प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय सहकारी व्‍यापार मेला 11 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में शुरू हुआ. कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने इस मेले का उद्घाटन किया. इस मेले में 36 देशों के संगठन भाग ले रहे हैं. इस मेले में भारत की 150 से ज्‍यादा सहकारी समितियां हिस्‍सा ले रही हैं.

तीन दिन का यह मेला सहकारी समितियों के उत्‍पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के बड़े मंच की भूमिका निभाएगा और इससे गांवों और किसानों की समृद्धि बढ़ेगी.

RBI ने लक्ष्मी विलास बैंक के इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में प्रस्तावित विलय पर रोक लगायी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में प्रस्तावित विलय पर रोक लगा दी है. अप्रैल 2019 में इंडियाबुल्स ने इस विलय की घोषणा की थी. बैंक ने मई 2019 में RBI के समक्ष प्रस्तावित विलय के लिए आवेदन किया था.

लक्ष्मी विलास बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है. लक्ष्मी विलास बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसको PCA (Prompt Corrective Action) फ्रेमवर्क में डाल दिया है. 790 करोड़ रुपये की हेराफेरी होने के बाद बैंक ने यह फैसला लिया है.

RBI ने जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर ‘केरल बैंक’ बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर केरल बैंक बनाने की केरल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गठन के बाद प्रस्तावित केरल बैंक राज्य का सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा.

13 जिला सहकारी बैंकों को केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के साथ मिलाकर प्रस्तावित केरल बैंक का गठन किया जाएगा. विपक्षी कांग्रेस नीत गठबंधन नियंत्रित मल्लपुरम सहकारी बैंक को छोड़ शेष सभी जिला सहकारी बैंकों ने सरकार के इस कदम को मंजूरी दे दी है.

निप्पॉन ने रिलायंस म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण किया, नया नाम निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड

जापान की निप्पॉन लाइफ ने रिलायंस कैपिटल की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी रिलायंस म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस अधिग्रहण के बाद नयी कंपनी का नाम ‘निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड’ रखा गया है. इस अधिग्रहण के बाद निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड भारत में सबसे बड़ी विदेशी स्वामित्व वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन गई है.

निप्पॉन लाइफ ने 2012 में रिलायंस एएमसी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर संयुक्त उपक्रम बनाया था. अब कंपनी में उसकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके लिए कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. निप्पॉन लाइफ के मुख्य कार्यकारी संदीप सिक्का नयी कंपनी में भी प्रमुख की भूमिका निभाते रहेंगे.

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन लखनऊ-नई दिल्‍ली तेजस एक्‍सप्रैस का औपचारिक शुभारंभ

भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन लखनऊ-नई दिल्‍ली तेजस एक्‍सप्रैस का 4 अक्टूबर 2019 से वाणिज्यिक संचालन का औपचारिक शुभारंभ हुआ. उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यानाथ ने इस ट्रेन को लखनऊ से रवाना किया. सबसे तेज गति की यह ट्रेन IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) द्वारा चलाई जाएगी.


तेजस एक्सप्रेस मंगलवार के अलावा सप्‍ताह के सभी दिन चलेगी. यह ट्रेन 6 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ से रवाना होकर दिन में 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्‍ली पहुंचेगी और उसी दिन यह 3 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्‍ली से रवाना होकर रात दस बजकर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी.

IRCT ने सेवा मानकों, आरक्षण, टिकट रद्द करने, धन वापसी, यात्रा बीमा के संबंध में कई पहल की है. इसमें किसी भी देरी के लिए यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा और प्रत्‍येक यात्री का 25 लाख रूपये का मुफ्त बीमा किया जाएगा.

चालू वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 4 अक्टूबर को मुंबई में हुई. यह चालू वित्त वर्ष (2019-20) की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक थी. बैठक में मौद्रिक नीति समिति ने अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के लिए उदार नीति जारी रखने का फैसला किया है ताकि मुद्रास्‍फीति की दर नियंत्रण में रहे.

रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती

इस बैठक में RBI ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 5.40% से घटाकर 5.15% कर दिया है. समीक्षा बैठक में सभी सदस्यों ने रेपो रेट में कटौती का पक्ष लिया. RBI ने लगातार पांचवीं बार रेपो दर में कटौती की है. रेपो दर वह रेट होता है, जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है. रेपो दर में कमी का उद्देश्‍य आवास और वाहन ऋण की दरों में कमी लाना है.

रिवर्स रेपो और बैंक दर में भी कमी

इस बैठक में RBI ने रिवर्स रेपो रेट को 5.15% से घटाकर 4.90% कर दिया है. यह वह रेट है जिस पर बैंकों को RBI में जमा किए गए धन पर ब्याज मिलता है. इस बैठक में RBI ने बैंक रेट को 5.65% से घटा कर 5.40 प्रतिशत किया है.

रेपो रेट कम होने से कैसे लोगों को होता है फायदा?

रेपो रेट के कम होने से बैंकों को RBI से कम व्याज पर कर्ज मिलता है. इस सस्ती लागत का लाभ कर्ज लेने वाले ग्राहकों को मिलता है. इससे बैंकों को घर, दुकान, पर्सनल और कार के लिये लोन कम दरों पर देने का मौका मिलता है. ग्राहकों के चल रहे लोन पर EMI का भी कम होता है.

जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये GDP वृद्धि का पूर्वानुमान 6.9% से घटाकर 6.10% कर दिया है. वर्ष 2020-21 के लिए यह अनुमान संशोधित करके 7.2% कर दिया गया है.

मुद्रास्फीति का अनुमान

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के लिए सीपीआई मुद्रास्‍फीति का अनुमान संशोधित कर 3.4% किया. दूसरी छमाही का खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान 3.5 से 3.7% पर बरकरार रखा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI): एक दृष्टि

  • भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) भारत का केन्द्रीय बैंक है. यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है.
  • RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को RBI ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई. प्रारम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो सन 1937 में मुम्बई आ गया.
  • पहले यह एक निजी बैंक था किन्तु सन 1949 से यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया है.
वर्तमान दरें: एक दृष्टि
नीति रिपो दर 5.15%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर 4.90%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर 5.40%
बैंक दर 5.40%
CRR 4%
SLR 18.75%

रेलवे स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2019: जयपुर स्टेशन पहले स्थान पर, रेलवे मंडलों में उत्‍तर-पश्चिम रेलवे शीर्ष पर

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रेलवे का स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया. देश के कुल 720 स्टेशनों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला है.

राष्ट्रीय राजधानी में आनंद विहार टर्मिनल 26वें स्थान पर रहा जबकि नयी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन को सूची में क्रमश: 165वां और 241वां स्थान मिला.

उल्लेखनीय है कि रेलवे वर्ष 2016 से तीसरे पक्ष के सहयोग से स्वच्छता रैंकिंग करा रहा है. पिछले साल के मुकाबले उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और अयोध्या स्टेशन ने स्वच्छता के मामले में सबसे अधिक सुधार किया है. उपनगरीय स्टेशनों की श्रेणी में कुल 109 स्टेशनों में मुंबई के अंधेरी, विरार और नायगांव स्टेशनों को शीर्ष स्थान मिला है.

उत्‍तर-पश्चिम रेलवे देश के रेलवे मंडलों में शीर्ष स्‍थान पर
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग 2019 में उत्‍तर-पश्चिम रेलवे, लगातार दूसरे साल देश के 16 रेलवे मंडलों में शीर्ष स्‍थान पर रहा है. सर्वेक्षण में उत्‍तर-पश्चिम रेलवे के सात स्‍टेशनों को देश के दस सबसे स्‍वच्‍छ स्‍टेशनों में शामिल किया गया है.

सर्वे में विभिन्‍न मापदंडों को शामिल किया गया
इस सर्वे में विभिन्‍न मापदंडों को शामिल किया गया, जिसमें पार्किंग, मुख्‍य प्रवेश द्वार, प्‍लेटफार्म वेटिंग रूम के अलावा यात्री फीडबैक प्रक्रिया को भी शामिल किया गया था. उत्‍तर-पश्चिम रेलवे ने अब सिंगल यूज प्‍लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए यात्रियों तथा वेंडर्स को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.

SBI, आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक बना

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मेलबर्न कार्यालय 30 सितम्बर को शुरू हो गया. इस तरह SBI पहला भारतीय बैंक हो गया है जिसकी आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में शाखा है.

SBI का मेलबर्न कार्यालय विक्टोरिया और भारत के बीच बढ़ते व्यापारिक और निवेश संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा. यह कार्यालय राज्य की भारत को लेकर दस साल की रणनीति तथा हमारे साझा भविष्य का नतीजा है.

RBI ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगाये

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगा दिए हैं. RBI ने यह कार्रवाई बैंकिग रेलुगेशन एक्ट, 1949 के सेक्‍शन 35A के तहत की है. ये प्रतिबन्ध RBI के नियमों के उल्‍लंघन के कारण लगाये गये हैं.

प्रतिबंधों के तहत PMC बैंक में कोई नया फिक्‍सड डिपॉजिट बैंक के नए लोन जारी करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. बैंक के ग्राहक अगले 6 महीने तक 1000 रुपये से अधिक पैसा नहीं निकाल सकेंगे.


प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा 2019: ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान वह संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन को संबोधित करने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितम्बर को न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए. उनहोंने दुनिया भर की कंपनियों को भारत में निवेश के लिये आमंत्रित किया.

भारत की विकास गाथा के लिए 4D
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विकास गाथा के चार अहम तत्व हैं जो एक साथ, दुनिया में मिलने मुश्किल हैं. ये 4D हैं, डेमोक्रेसी, डिमांड, डेमोग्राफी और डिसाइसेवनेस.