भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर केरल बैंक बनाने की केरल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गठन के बाद प्रस्तावित केरल बैंक राज्य का सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा.
13 जिला सहकारी बैंकों को केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के साथ मिलाकर प्रस्तावित केरल बैंक का गठन किया जाएगा. विपक्षी कांग्रेस नीत गठबंधन नियंत्रित मल्लपुरम सहकारी बैंक को छोड़ शेष सभी जिला सहकारी बैंकों ने सरकार के इस कदम को मंजूरी दे दी है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-10-10 23:05:042019-10-11 15:48:42RBI ने जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर ‘केरल बैंक’ बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी