चालू वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 5 अगस्त से 7 अगस्त तक मुंबई में हुई. यह चालू वित्त वर्ष (2019-20) की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक थी.

RBI ने नेशनल इलेक्‍ट्रोनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा चौबीसों घंटे जारी करने की घोषणा की है. यह सुविधा दिसम्‍बर 2019 से शुरू हो जायेगी.

रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट की कटौती

RBI ने इस समीक्षा बैठक में रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. इस कटौती के बाद अब रेपो रेट 5.75% से घटकर 5.40% हो गया है. RBI की इस समीक्षा बैठक में सभी 6 सदस्यों ने रेपो रेट में कटौती का पक्ष लिया. RBI ने लगातार चौथी बार रीपो रेट में कटौती की है. रेपो रेट वह रेट होता है, जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है.

रिवर्स रेपो और बैंक दर में भी कमी

इस बैठक में RBI ने रिवर्स रेपो रेट को 5.50 से घटाकर 5.15% कर दिया है. यह वह रेट है जिस पर बैंकों को RBI में जमा किए गए धन पर ब्याज मिलता है. इस बैठक में RBI ने बैंक रेट को 6 से घटा कर 5.65 प्रतिशत किया है.

रेपो रेट कम होने से कैसे लोगों को होता है फायदा?

रेपो रेट के कम होने से बैंकों को RBI से कम व्याज पर कर्ज मिलता है. इस सस्ती लागत का लाभ कर्ज लेने वाले ग्राहकों को मिलता है. इससे बैंकों को घर, दुकान, पर्सनल और कार के लिये लोन कम दरों पर देने का मौका मिलता है. ग्राहकों के चल रहे लोन पर EMI का भी कम होता है.

जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये GDP वृद्धि का पूर्वानुमान 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है.

मुद्रास्फीति का अनुमान

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के लिए सीपीआई मुद्रास्‍फीति 3.1% अनुमानित की है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI): एक दृष्टि

  • भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) भारत का केन्द्रीय बैंक है. यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है.
  • RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को RBI ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई. प्रारम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो सन 1937 में मुम्बई आ गया.
  • पहले यह एक निजी बैंक था किन्तु सन 1949 से यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया है.
वर्तमान दरें: एक दृष्टि
नीति रिपो दर 5.40%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर 5.15%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर 5.65%
बैंक दर 5.65%
CRR 4%
SLR 18.75%


भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक आफ चाइना को देश में नियमित बैंक सेवायें देने की अनुमति दी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक आफ चाइना (BOC) को देश में नियमित बैंक सेवायें देने की 1 अगस्त को अनुमति दे दी. RBI ने BOC को भारतीय रिजर्व बैंक कानून, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और ICICI बैंक समेत सभी वाणिज्यिक बैंक दूसरी अनुसूची में शामिल हैं. इस अनुसूची में आने वाले बैंकों को RBI के नियमों का अनुपालन करना होता है.


वर्ष 2018 में भारत, विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 में GDP के मामले में भारत विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है. वर्ष 2017 में यह छठे स्थान पर थी.

वित्त वर्ष 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. साल 2017 में भारत, फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना था. GDP के मामले में अमेरिकी अर्थव्यवस्था पहले स्थान पर बनी हुई है. 2018 में अमेरिका की GDP 20.5 ट्रिलियन डॉलर रही. अमेरिका के बाद दसरे पायदान पर चीन है. इस दौरान चीन की GDP 13.6 ट्रिलियन डॉलर रही. 5 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ जापान तीसरे पायदान पर है. ब्रिटेन और फ्रांस 2.8 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ इस लिस्ट में पांचवें और छठे पायदान पर हैं.

2018 में भारत की GDP 2.7 ट्रिलियन डॉलर दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था की GDP 2.65 ट्रिलियन डॉलर थी. उस दौरान ब्रिटेन की GDP 2.64 ट्रिलियन डॉलर और फ्रांस की 2.5 ट्रिलियन डॉलर थी. भारत अभी भी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है.


वर्ष 2019-20 के खरीफ फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि को मंजूरी

भूमि पुनर्स्थापन और बोन चुनौती पर क्षमता बढ़ाने के लिए परियोजना की शुरुआत

नीति आयोग संचालन परिषद की पांचवीं बैठक दिल्ली में आयोजित की गयी

सरकार ने किसानों के लिए एक अलग पेंशन योजना को मंजूरी दी

सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाया

आर्थिक विकास और रोजगार के लिए दो समितियों का गठन किया गया