भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में प्रस्तावित विलय पर रोक लगा दी है. अप्रैल 2019 में इंडियाबुल्स ने इस विलय की घोषणा की थी. बैंक ने मई 2019 में RBI के समक्ष प्रस्तावित विलय के लिए आवेदन किया था.
लक्ष्मी विलास बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है. लक्ष्मी विलास बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसको PCA (Prompt Corrective Action) फ्रेमवर्क में डाल दिया है. 790 करोड़ रुपये की हेराफेरी होने के बाद बैंक ने यह फैसला लिया है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-10-10 23:05:062019-10-11 15:46:20RBI ने लक्ष्मी विलास बैंक के इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में प्रस्तावित विलय पर रोक लगायी