भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 क्रिकेट श्रृंखला 4-1 से जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला जीत ली. 3 दिसम्बर को बेंगलुरू में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराकर यह श्रृंखला 4-1 से जीत ली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान भारत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. मेहमान टीम आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. इस मैच में अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप: भारत नौ पदकों के साथ शीर्ष पर

एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप (Asian Archery Championships) 2023 का 23 नवंबर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित की गई थी.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 9 पदक हासिल कर शीर्ष पर रहे. दक्षिण कोरिया की टीम 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीतकर दूसरे स्थान पर रही.
  • चैंपियनशिप में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, जिसके दम पर भारत ने दक्षिण कोरिया जैसी दिग्गज टीम को पीछे धकेलकर शीर्ष पर पहुंच गया.
  • राकेश और सूरज सिंह ने पुरूषों के कंपाउंड वर्ग में चीनी ताइपै के पुंग हुंग वू और चिह चियांग चांग को हराकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.
  • राकेश ने शीतल देवी के साथ इंडोनेशिया के टी आडी आयुडिया फेरेली और केन एस को हराकर मिश्रित टीम वर्ग में भी स्वर्ण हासिल किया.
  • महिला कंपाउंड ओपन टीम में शीतल और ज्योति ने कोरिया की जिन यंग जियोंग और ना मि चोइ को हराकर स्वर्ण हासिल किया.
  • भारत ने महिला रिकर्व टीम फाइनल, पुरूष रिकर्व युगल, पुरूष रिकर्व डब्ल्यूवन युगल में रजत पदक जीता. सरिता ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीता.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

क्रिकेट विश्वकप 2023 का समापन, भारत उपविजेता बना

ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप (ICC Men’s Cricket World Cup) 2023 का 19 नवंबर को समापन हो गया. यह विश्वकप भारत की मेजबानी में 5 अकतूबर को शुरू हुआ था. भारत इस विश्वकप में उपविजेता रहा. ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को पराजित कर छठी बार विश्‍व चैम्पियन बना.

क्रिकेट विश्वकप 2023: मुख्य बिन्दु

  • फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.  241 रनों के लक्ष्य के जवाब में  ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत लगातार 10 मैच जीतकर विश्व कप फाइनल में पहुंचा था.
  • फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 137 रन बनाये और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार दिया गया. कोहली ने 11 पारियों में कुल 765 रन बनाए हैं जो विश्व कप के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.
  • मोहम्मद शमी 24 विकेट के साथ 2023 वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • 2023 विश्व कप का आधिकारिक थीम गीत ‘दिल जश्न बोले’ था. इस थीम गीत में बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह और धनश्री वर्मा हैं. इसे स्टार म्यूजीशियन प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्र अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरन ने गाया है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

37वां राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित किया गया, पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर

37वां राष्‍ट्रीय खेल गोवा में 26 अक्तूबर से 9 नवंबर तक खेला गया था. ये खेल गोवा के पांच शहरों मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्‍को में आयोजित किए गये थे.

समापन समारोह पणजी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समारोह में शामिल हुए थे.

भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किया जाता है. पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष हैं.

37वां राष्‍ट्रीय खेल 2023: मुख्य बिन्दु

  • इन खेलों में देश के 28 राज्‍यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों तथा सर्विसेज स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के 10 हजार एथलीट 43 स्‍पर्धाओं में भाग लिए थे.
  • राष्‍ट्रीय खेल 2023 में महाराष्ट्र ने 80 स्वर्ण, 69 रजत और 79 कांस्य सहित कुल 228 पदक जीता. वह पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.
  • सर्विसेस 66 स्वर्ण सहित 126 पदकों के साथ दूसरे और हरियाणा 62 स्वर्ण सहित 192 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  • महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए राजा भालिंद्र सिंह ट्रॉफी जीती, जो राष्‍ट्रीय खेल में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को दी जाती है.
  • ओलंपिक तैराक श्रीहरि नटराज (8 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया.
  • जिमनास्ट संयुक्ता प्रसेन काले और प्रणति नायक (4 स्वर्ण और 1 रजत प्रत्येक) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारतीय महिला टीम ने जापान को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का विजेता बना

भारत ने जापान को हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asian Champions Trophy) 2023 हॉकी का विजेता बना. इससे पहले, तीसरे स्‍थान के लिए हुए मैच में चीन ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया था.

मुख्य बिन्दु

  • झारखंड के रांची में 5 नवंबर को खेले गए भारतीय हॉकी टीम ने महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया. यह भारत का दूसरा महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी ख़िताब था.
  • भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया टीम के ख़िलाफ़ 2-0 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
  • झारखंड की सलीमा टेटे को ‘प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. भारतीय टीम सविता पूनिया की अगुवाई में खेली थी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

एशियाई पैरा खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,  29 स्वर्ण सहित कुल 111 पदक जीते

भारत ने एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) 2023 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इन खेलों का आयोजन चीन के हांगझोउ में 22 से 28 अकतूबर तक किया गया था.

एशियाई पैरा खेल 2023: मुख्य बिन्दु

  • इन खेलों में भारत ने 29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य पदक सहित कुल 111 पदक जीते. भारत ने पदक तालिका के आधार पर वर्ष 2018 में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तुलना में 54 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है.
  • पदक तालिका में भारत, चीन (521 पदक: 214 स्वर्ण, 167 रजत, 140 कांस्य), ईरान (44 स्वर्ण, 46 रजत, 41 कांस्य), जापान (42 स्वर्ण, 49 रन, 59 कांस्य) और कोरिया (30 स्वर्ण, 33 रजत, 40 कांस्य) के बाद पांचवें स्थान पर रहा.
  • पदक तालिका में भारत, चीन (521 पदक: 214 स्वर्ण, 167 रजत, 140 कांस्य), ईरान (44 स्वर्ण, 46 रजत, 41 कांस्य), जापान (42 स्वर्ण, 49 रन, 59 कांस्य) और कोरिया (30 स्वर्ण, 33 रजत, 40 कांस्य) से नीचे पांचवें स्थान पर रहा.
  • इससे पहले 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हुए हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदक जीते थे. भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा था. चीन ने 521 पदक (214 स्वर्ण, 167 रजत और 140 कांस्य) जीते जबकि ईरान ने 44 स्वर्ण, 46 रजत और 41 कांस्य अपने नाम किये. जापान तीसरे और कोरिया चौथे स्थान पर रहा था.
  • पहले पैरा एशियाई खेल 2010 में ग्वांग्झू में हुए थे जिसमें भारत 14 पदक जीतकर 15वें स्थान पर रहा था. इसके बाद 2014 में भारत 15वें और 2018 में 9वें स्थान पर रहा था. भारत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार 100 से अधिक (101) पदक जीते थे.
  • भारतीय खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 55 पदक एथलेटिक्स में पाये जबकि बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण समेत 21 पदक जीते. शतरंज में 8 और तीरंदाजी में 7 पदक मिले जबकि निशानेबाजों ने 6 पदक जीते.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

कार्तिकेयन मुरली ने विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित किया

कार्तिकेयन मुरली ने कतर मास्टर्स शतरंज क्‍लासिकल टूर्नामेंट में विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित कर दिया है.

मुख्य बिन्दु

  • 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली, मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी बन गए हैं. इससे पहले पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथन आनंद ऐसा कर चुके हैं.
  • इस महत्वपूर्ण जीत के साथ वह टूर्नामेंट में एसएल नारायण, जावोखिर सिंदारोव, डेविड परव्यान, अर्जुन एरिगैसी और नोदिरबेक याकुबोएव जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए, जिनमें से सभी ने 7 में से 5.5 का उल्लेखनीय स्कोर हासिल किया.
  • तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले मुरली दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. भारत के प्रगनाननंदा ने शतरंज विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कार्लसन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टाई ब्रेक में भारतीय खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत ने पाकिस्तान को पराजित कर सैफ अंडर-19 फुटबॉल का विजेता बना

सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप (SAFF U-19 Championship) 2023 फुटबॉल का विजेता भारत बना है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा कर इस चैम्पियनशिप का विजेता बना.

यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में 30 सितम्बर को खेले गया था. भारत पहले भी दो बार सैफ अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता जीत चुका है.

प्रतियोगिता के फाइनल में भारत के मैंगलेंथांग किपगेन ने 64वें और 85वें मिनट में गोल करने के बाद आखिरी क्षणों (90 + 5 मिनट) ग्वगवांसर गोयारय के लिए मौका बनाया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

श्रीलंका को पराजित कर भारत एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup Cricket) 2023 का खिताब भारत ने जीता है. 17 सितम्बर को कोलंबो में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर विजेता बना. भारत आठवीं बार इस प्रतियोगिता का विजेता बना है.

मुख्य बिन्दु

  • टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर 2 गेंदों में 50 रन बना पाई. भारत ने 51 रन का लक्ष्‍य मात्र छह ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया.
  • मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए. उन्‍हें ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारत ने किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता.
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था.
  • 50 ओवर के प्रारूप में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2001 में 274 गेंद शेष रहते हासिल की थी.
  • श्रीलंका ने ही कनाडा को 2003 में 272 गेंद शेष रहते, नेपाल ने अमेरिका को 2020 में 268 गेंद शेष रहते, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 264 गेंद शेष रहते 2007 में हराया. इसके बाद भारत की इस जीत का नंबर आता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्‍व खेलों (IBSA World Games) में भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम (Indian women’s blind cricket team) ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत पदक जीता. इन खेलों में क्रिकेट पहली बार शामिल किया गया था. यह खेल प्रतियोगिता इंग्‍लैंड में खेला गया था.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व खेल 2023: मुख्य बिन्दु

इन खेलों में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम (Indian women’s blind cricket team) ने के बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर स्‍वर्ण पदक जीत लिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 115 रन का लक्ष्‍य दिया था. वर्षा से बाधित इस मैच में भारत के लिए 42 रन का लक्ष्‍य तय किया गया जिसे भारतीय टीम ने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व 2023 खेलों में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में, पाकिस्तान ने 185 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप (FIDE World Cup Chess) में उप-विजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता अजरबैजान के बाकू में 30 जुलाई से 24 अगस्त तक खेला गया था.

फिडे शतरंज विश्व कप 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने जीता. मैग्नस ने फाइनल के पहले टाईब्रेकर में प्रज्ञानानंदा को हराया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहले और दूसरे दौर का मुकाबला ड्रॉ रहा था.
  • प्रज्ञानंद, विश्‍व के नम्‍बर दो खिलाडी नाकामुरा और विश्व के नम्बर तीन खिलाडी कैरूआना को (सेमीफाइनल में) हराकर फाइनल में पँहुचे थे.
  • प्रज्ञानानंद ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में अपना स्थान पक्का कर लिया है. वह कार्लसन और बॉबी फिशर के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहुंचने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वह विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स में खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे.
  • आर प्रज्ञानंद विश्व कप फाइनल खेलने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे और सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है.
  • चेन्नई के रहने वाले प्रगनानंद ने राष्ट्रीय अंडर सात का खिताब जीता था. वह 10 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय मास्टर और उसके दो साल बाद ग्रैंड मास्टर बन गए थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

स्पेन ने इंग्लैंड को पराजित कर महिला फीफा विश्व कप का विजेता बना

9वें फीफा महिला विश्व कप 2023 (9th FIFA Women World Cup 2023) प्रतियोगिता का 20 अगस्त को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 20 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.

9वां फीफा महिला विश्व कप 2023: मुख्य बिन्दु

  • सिडनी के एकोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में स्पेन ने फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से पराजित कर पहली बार विजेता बना. इंग्लैंड पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची थी. फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल स्पेन की ओर से ओल्गा कार्मोना ने किया.
  • स्पेन ने सेमीफाइनल में स्वीडन के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था.
  • स्पेन की महिला टीम ने फीफा विश्व कप खिताब के मामले में अपने ही देश के पुरुष टीम की बराबरी कर ली है. स्पेन की पुरुष टीम ने भी एक ही बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता है. उसने 2010 में ऐसा किया था.
  • 1991 में आयोजित फीफा महिला विश्व कप के पहले संस्करण की मेज़बानी चीन ने की थी, जहां फ़ाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने नॉर्वे को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी एकमात्र ऐसे देश हैं जिन्होंने एक से अधिक बार महिला विश्व कप का विजेता बना है. नॉर्वे और जापान एक-एक विजेता बना है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉