श्रीलंका को पराजित कर भारत एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup Cricket) 2023 का खिताब भारत ने जीता है. 17 सितम्बर को कोलंबो में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर विजेता बना. भारत आठवीं बार इस प्रतियोगिता का विजेता बना है.

मुख्य बिन्दु

  • टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर 2 गेंदों में 50 रन बना पाई. भारत ने 51 रन का लक्ष्‍य मात्र छह ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया.
  • मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए. उन्‍हें ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारत ने किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता.
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था.
  • 50 ओवर के प्रारूप में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2001 में 274 गेंद शेष रहते हासिल की थी.
  • श्रीलंका ने ही कनाडा को 2003 में 272 गेंद शेष रहते, नेपाल ने अमेरिका को 2020 में 268 गेंद शेष रहते, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 264 गेंद शेष रहते 2007 में हराया. इसके बाद भारत की इस जीत का नंबर आता है.