भारतीय महिला टीम ने जापान को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का विजेता बना

भारत ने जापान को हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asian Champions Trophy) 2023 हॉकी का विजेता बना. इससे पहले, तीसरे स्‍थान के लिए हुए मैच में चीन ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया था.

मुख्य बिन्दु

  • झारखंड के रांची में 5 नवंबर को खेले गए भारतीय हॉकी टीम ने महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया. यह भारत का दूसरा महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी ख़िताब था.
  • भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया टीम के ख़िलाफ़ 2-0 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
  • झारखंड की सलीमा टेटे को ‘प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. भारतीय टीम सविता पूनिया की अगुवाई में खेली थी.