कार्तिकेयन मुरली ने विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित किया

कार्तिकेयन मुरली ने कतर मास्टर्स शतरंज क्‍लासिकल टूर्नामेंट में विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित कर दिया है.

मुख्य बिन्दु

  • 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली, मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी बन गए हैं. इससे पहले पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथन आनंद ऐसा कर चुके हैं.
  • इस महत्वपूर्ण जीत के साथ वह टूर्नामेंट में एसएल नारायण, जावोखिर सिंदारोव, डेविड परव्यान, अर्जुन एरिगैसी और नोदिरबेक याकुबोएव जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए, जिनमें से सभी ने 7 में से 5.5 का उल्लेखनीय स्कोर हासिल किया.
  • तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले मुरली दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. भारत के प्रगनाननंदा ने शतरंज विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कार्लसन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टाई ब्रेक में भारतीय खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी.