भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप (FIDE World Cup Chess) में उप-विजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता अजरबैजान के बाकू में 30 जुलाई से 24 अगस्त तक खेला गया था.

फिडे शतरंज विश्व कप 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने जीता. मैग्नस ने फाइनल के पहले टाईब्रेकर में प्रज्ञानानंदा को हराया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहले और दूसरे दौर का मुकाबला ड्रॉ रहा था.
  • प्रज्ञानंद, विश्‍व के नम्‍बर दो खिलाडी नाकामुरा और विश्व के नम्बर तीन खिलाडी कैरूआना को (सेमीफाइनल में) हराकर फाइनल में पँहुचे थे.
  • प्रज्ञानानंद ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में अपना स्थान पक्का कर लिया है. वह कार्लसन और बॉबी फिशर के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहुंचने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वह विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स में खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे.
  • आर प्रज्ञानंद विश्व कप फाइनल खेलने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे और सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है.
  • चेन्नई के रहने वाले प्रगनानंद ने राष्ट्रीय अंडर सात का खिताब जीता था. वह 10 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय मास्टर और उसके दो साल बाद ग्रैंड मास्टर बन गए थे.