37वां राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित किया गया, पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर

37वां राष्‍ट्रीय खेल गोवा में 26 अक्तूबर से 9 नवंबर तक खेला गया था. ये खेल गोवा के पांच शहरों मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्‍को में आयोजित किए गये थे.

समापन समारोह पणजी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समारोह में शामिल हुए थे.

भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किया जाता है. पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष हैं.

37वां राष्‍ट्रीय खेल 2023: मुख्य बिन्दु

  • इन खेलों में देश के 28 राज्‍यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों तथा सर्विसेज स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के 10 हजार एथलीट 43 स्‍पर्धाओं में भाग लिए थे.
  • राष्‍ट्रीय खेल 2023 में महाराष्ट्र ने 80 स्वर्ण, 69 रजत और 79 कांस्य सहित कुल 228 पदक जीता. वह पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.
  • सर्विसेस 66 स्वर्ण सहित 126 पदकों के साथ दूसरे और हरियाणा 62 स्वर्ण सहित 192 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  • महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए राजा भालिंद्र सिंह ट्रॉफी जीती, जो राष्‍ट्रीय खेल में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को दी जाती है.
  • ओलंपिक तैराक श्रीहरि नटराज (8 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया.
  • जिमनास्ट संयुक्ता प्रसेन काले और प्रणति नायक (4 स्वर्ण और 1 रजत प्रत्येक) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया.