क्रिकेट विश्वकप 2023 का समापन, भारत उपविजेता बना

ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप (ICC Men’s Cricket World Cup) 2023 का 19 नवंबर को समापन हो गया. यह विश्वकप भारत की मेजबानी में 5 अकतूबर को शुरू हुआ था. भारत इस विश्वकप में उपविजेता रहा. ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को पराजित कर छठी बार विश्‍व चैम्पियन बना.

क्रिकेट विश्वकप 2023: मुख्य बिन्दु

  • फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.  241 रनों के लक्ष्य के जवाब में  ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत लगातार 10 मैच जीतकर विश्व कप फाइनल में पहुंचा था.
  • फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 137 रन बनाये और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
  • भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार दिया गया. कोहली ने 11 पारियों में कुल 765 रन बनाए हैं जो विश्व कप के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.
  • मोहम्मद शमी 24 विकेट के साथ 2023 वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • 2023 विश्व कप का आधिकारिक थीम गीत ‘दिल जश्न बोले’ था. इस थीम गीत में बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह और धनश्री वर्मा हैं. इसे स्टार म्यूजीशियन प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्र अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरन ने गाया है.