स्पेन ने इंग्लैंड को पराजित कर महिला फीफा विश्व कप का विजेता बना

9वें फीफा महिला विश्व कप 2023 (9th FIFA Women World Cup 2023) प्रतियोगिता का 20 अगस्त को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 20 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.

9वां फीफा महिला विश्व कप 2023: मुख्य बिन्दु

  • सिडनी के एकोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में स्पेन ने फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से पराजित कर पहली बार विजेता बना. इंग्लैंड पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची थी. फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल स्पेन की ओर से ओल्गा कार्मोना ने किया.
  • स्पेन ने सेमीफाइनल में स्वीडन के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था.
  • स्पेन की महिला टीम ने फीफा विश्व कप खिताब के मामले में अपने ही देश के पुरुष टीम की बराबरी कर ली है. स्पेन की पुरुष टीम ने भी एक ही बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता है. उसने 2010 में ऐसा किया था.
  • 1991 में आयोजित फीफा महिला विश्व कप के पहले संस्करण की मेज़बानी चीन ने की थी, जहां फ़ाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने नॉर्वे को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी एकमात्र ऐसे देश हैं जिन्होंने एक से अधिक बार महिला विश्व कप का विजेता बना है. नॉर्वे और जापान एक-एक विजेता बना है.