चेन्नई सुपर किंग्स 16वें आईपीएल क्रिकेट का विजेता बना

आईपीएल क्रिकेट के 16वें संस्करण (16th Indian Premier League) 2023 का विजेता चेन्नई सुपर किंग्स बना है. अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर विजेता बना.

प्रतियोगिता के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब फाइनल मैच रिजर्व दिन के लिए टाला गया. गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. अहमदाबाद में 28 मई को लगातार बारिश होने से आईपीएल का फाइनल नहीं हो पाया था. यह मैच 29 मई को खेला गया.

आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये और फाइनल में हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए. डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

अवॉर्डराशि
(रुपये)
विजेतापरफॉर्मेंस
पर्पल कैप10 लाखमोहम्मद शमी28 विकेट
ऑरेंज कैप10 लाखशुभमन गिल890 रन
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाखशुभमन गिलसबसे ज्यादा फैंटेसी
प्वाइंट दिलाए
इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाखयशस्वी जायसवाल625 रन
फेयर प्ले अवॉर्ड—-दिल्ली कैपिटल्स—-
कैच ऑफ द सीजन10 लाखराशिद खानकाइल मेयर्स का
कैच लपका
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच1 लाखडेवोन कॉनवेखिताबी मुकाबले में
47 रन बनाए

दक्षिण कोरिया के जिंजू में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप का समापन

एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप (Asian Weightlifting Championships) 2023 का आयोजन 3 से 13 मई तक दक्षिण कोरिया के जिंजू में किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने दो रजत पदक जीते.

  • प्रतियोगिता में बिंदयारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक के साथ भारत के लिए जीत की शुरुआत की थी. उन्होंने क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में भी 111 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया.
  • भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 67 किलोग्राम स्नैच वर्ग में रजत पदक जीता.
  • पदक तालिका में 15 स्वर्ण, 8 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ चीन पहले स्थान पर रहा.

एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप 2023 कजाकिस्‍तान में आयोजित किया गया

19वां एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप (Asian Wrestling Championships) 2023 का आयोजन 9 से 14 अप्रैल तक कजाकिस्‍तान के अस्‍ताना में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण 4 रजत 9 कांस्य सहित कुल 20 पदकों के साथ कजाखस्तान पहले स्थान पर रहा. जापान और ईरान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • 1 स्वर्ण 3 रजत 10 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ भारत सातवें स्थान पर रहा. भारत के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक अमन सहरावत ने जीता. सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में किर्गिस्तान के अल्माज समनबेकोव को 9-4 से हराया.
  • भारत की अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम वर्ग, रूपीन गहलावत ने 55 किलोग्राम वर्ग और निशा दहिया ने 68 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता.

फीफा विश्व रैंकिंग जारी: अर्जेंटीना शीर्ष स्थान पर

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने 6 अप्रैल 2023 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीमों की नवीनतम रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग में अर्जेंटीना ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस रैंकिंग में शीर्ष पांच टीमें अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम और इंग्लैंड हैं.

मुख्य बिन्दु

  • विश्व चैंपियन अर्जेंटीना ने फीफा रैंकिंग में ब्राजील को पीछे छोडकर छह साल बाद फिर से नंबर वन बना है. फ्रांस दूसरे स्‍थान पर आ गया है.
  • पनामा और कुराकाओ के खिलाफ जीत ने अर्जेंटीना को ब्राजील से आगे निकलने में मदद की. ब्राजील को मोरक्को के खिलाफ 1-2 की हार का भारी नुकसान उठाना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर खिसक गया.
  • इन तीनों के अलावा टॉप 10 में अन्य कोई बदलाव नहीं है. बेल्जियम चौथे, इंग्लैंड पांचवें, हॉलैंड छठे, क्रोएशिया सातवें, इटली आठवें, पुर्तगाल नौंवें और स्पेन दसवें स्थान पर है.

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत पदक तालिका में पहले स्थान पर

13वें महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women World Boxing Championship) 2023 का आयोजन 15 से 26 मार्च तक भारत की मेजबानी में दिल्ली में किया गया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भारत को चार स्वर्ण पदक मिले और पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.

मुख्य बिन्दु

  • लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन एन पार्कर को मात दी.
  • निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को फाइनल में पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
  • भारतीय मुक्केबाज नीतू घंगघस ने मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को हराकर न्यूनतम वजन वर्ग (48 किग्रा वर्ग में) का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
  • स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. स्वीटी ने फाइनल में चीन की बॉक्सर को हराया.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 12 में से चार स्वर्ण पदक जीता. भारत इस प्रतियोगिता में पहले और चीन दूसरे स्थान पर रहा.
  • छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं.

मुंबई इंडियंस ने पहली महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता

महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) 2023 क्रिकेट के पहले सीजन का आयोजन 4 से 26 मार्च 2023 तक किया गया था. इस प्रतियोगिता का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीत.

मुख्य बिन्दु

  • 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से पराजित कर विजेता बना.
  • मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरनप्रीत कौर ने जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग ने किया था.
  • मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 132 रन चाहिए थे और उसने 19 ओवर तीन गेंदों में 3 विकेट खोकर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Asia Mixed Team Championships) 2023 में कांस्य पदक हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला पदक है.

पीवी सिंधु के नेतृत्व में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 14 से 19 फ़रवरी तक खेल गया था.

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल (Khelo India Youth Games) का 11 फ़रवरी को समापन हो गया. इन खेलों का आयोजन भोपाल में 31 जनवरी से 11 फरवरी तक किया गया था. इन खेलों में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 5812 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खेलों में लड़कियों की भागीदारी करीब 40 फीसदी रही.

मुख्य बिन्दु

  • पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2023 में महाराष्ट्र ने 161 पदक जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया. इनमें 56 स्वर्ण, 55 रजत और 50 कांस्य पदक हैं.
  • हरियाणा 41 स्वर्ण पदक सहित कुल 128 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि मेजबान मध्य प्रदेश 39 स्वर्ण पदकों सहित 96 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  • खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे.
  • खेलो इंडिया युवा खेलों में कुल 25 राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूटे और सबसे ज्यादा 19 रिकॉर्ड वेट लिफ्टिंग में टूटे.

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब जर्मनी ने जीत लिया है. 29 जनवरी को खेले गए फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 3(5)-3(4) से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड, तीसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1-3 से पराजित किया.

भारत नौवें स्थान पर

ओडिशा में हॉकी विश्व कप में भारत, अर्जेंटीना के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहा. कलासिफिकेशन मुकाबलों में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराया था.

FIH हॉकी विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला गया

FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023, भारत की मेजबानी में ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की शीर्ष 16 टीमों ने अपनी चुनौती पेश की थी.

अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया

गुजरात के अहमदाबाद में 8 से 14 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव (International Kite Festival) का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया था.

  • इसका आयोजन गुजरात पर्यटन विभाग ने जी-20 की विषय-वस्‍तु ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्‍य’ के अनुरूप किया था.
  • इस महोत्सव में जी-20 सदस्य देशों सहित देश और दुनिया भर के बड़े पतंग बनाने वालों और उत्साही लोगों ने भाग लिया.
  • उत्तरायण के आधिकारिक उत्सव के हिस्से के रूप में 1989 से प्रतिवर्ष अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव आयोजित किया जाता रहा है.

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का निधन





ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 29 दिसम्बर को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पेले के नाम से मशहूर उनका पूरा नाम एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो पेले था.

फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 साल के करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राजील के लिए 92 मैचों में किए 77 गोल शामिल हैं.

1958, 1962 और 1970 में तीन बार विश्व कप जीतने वाले, पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया.

भारत की सविता श्री ने विश्व रैपिड शतरंज में कांस्य पदक जीता

भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (World Rapid Chess Championship) 2022 में कांस्य पदक जीता.

मुख्य बिन्दु

  • प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक चीन की तेन झोंग्यी ने सदुआकासोवा को हराकर जीता.
  • सविता ने 28 दिसम्बर को महिलाओं के वर्ग में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ कर यह पदक जीता. यह प्रतियोगिता कजाखस्तान में आयोजित किया गया था.
  • सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी. उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही.
  • सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए. सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला.