विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत चार पायदान सुधाकर 44वें स्थान पर पंहुचा

IMD (International Institute for Management Development) की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैकिंग 2019 के अनुसार भारत चार पायदान सुधार कर 44वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने दुनिया में डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में सभी कारकों- ज्ञान, प्रौद्योगिकी और भविष्य की तैयारी के मामले में सुधार दर्ज किया है.

इस सूची में अमेरिका पहले पायदान पर है. वह डिजिटल रूप से दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है. इसके बाद दूसरे स्थान पर सिंगापुर, तीसरे पर स्वीडन, चौथे पर डेनमार्क, पांचवें पर स्विट्जरलैंड है.

शीर्ष दस डिजिटल प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं में नीदरलैंड (6), फिनलैंड (7), हांगकांग (8), नॉर्वे (9वें) और कोरिया गणराज्य (10वें) स्थान पर शामिल है. रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग चीन ने लगाई है, वह 30वें से 22वें पायदान पर पहुंच गया है.


संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट: दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा

वैश्विक प्रवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट ‘द इंटरनेशनल माइग्रेंट स्टॉक 2019’ जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जन्मे 1.75 करोड़ लोग अलग-अलग देशों में रहते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रवासियों की संख्या करीब 27.2 करोड़ पर पहुंच गई है. कुल प्रवासियों की संख्या दुनिया की आज की आबादी का 3.5% है, जबकि 2000 में यह 2.8 % थी. संयुक्त राष्ट्र के इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के आधे प्रवासी सिर्फ 10 देशों में रहते हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार 1.18 करोड़ प्रवासी आबादी के साथ मैक्सिको दूसरे और 1.07 करोड़ प्रवासी आबादी के साथ चीन तीसरे स्थान पर है.


‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ दुनियाभर की 100 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल

ब्रिटिश न्यूजपेपर ‘द गार्डियन’ ने 21वीं सदी में दुनियाभर की 100 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत से एकमात्र फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) को शामिल किया गया है. इस फिल्म को 59वां स्थान हासिल हुआ है. इस लिस्ट में सन् 2000 के बाद रिलीज हुई 100 फिल्में शामिल की गयी हैं.

गैंग्स ऑफ वासेपुर: मुख्य तथ्य
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सीरीज की फिल्में 2012 में रिलीज हुई थी. यह झारखंड के धानबाद जिले में वासेपुर शहर में बसे एक कोयला माफिया के परिवार की कहानी पर आधारित है. फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पीयूष मेहरा और ऋचा चड्ढा ने भूमिका निभाई है. अनुराग कश्यप इस फिल्म के निर्देशक हैं.

‘द गार्डियन’: 21वीं सदी में दुनिया की शीर्ष 5 बेहतरीन फिल्म
स्थानफिल्मवर्ष
1.देयर विल वी ब्लड2007
2.12 ईयर्स अ स्ले2013
3.बॉयहुड2014
4.अंडर द स्किन2013
5.इन द मूड फॉर लव2000
59.गैंग्स ऑफ वासेपुर2012


भारत मलेरिया के मामलों में दुनिया में चौथे स्थान पर

‘द लैंसेट पत्रिका’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में मलेरिया के कुल मामलों में भारत का विश्व में चौथा स्थान रहा. इस रिपोर्ट को 40 से अधिक विशेषज्ञों द्वारा संकलित किया गया, जिसमें मलेरिया विशेषज्ञ, बायोमेडिकल वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री और स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

  • रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में दुनिया भर में पता चले मलेरिया के कुल 21.9 करोड़ मामलों में करीब एक करोड़ मामले भारत के थे, जो कि विश्व का 4 प्रतिशत था.
  • भारत इस बीमारी से संक्रमित विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश था और सिर्फ अफ्रीकी देशों नाइजीरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और मोजांबिक से पीछे रहा.
  • रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में 2017 में तमिलनाडु के कुल मामलों में 71 प्रतिशत सिर्फ राजधानी चेन्नई में सामने आए.
  • रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक विश्व से मलेरिया का उन्मूलन संभव है.


भारत वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 में 34वें स्थान पर पहुंचा

विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum- WEF) ने हाल ही में वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक (Travel and Tourism Competitiveness Report) 2019 जारी किया है. इस सूचकांक में भारत ने 6 पायदान का सुधार कर 34वें स्थान पर पहुंच गया है. वर्ष 2017 में भारत 40वें स्थान पर था, जबकि सन 2013 में 65वें स्‍थान पर. रिपोर्ट के मुताबिक भारत दक्षिण एशिया में सबसे प्रतिस्पर्धी यात्रा-पर्यटन अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

विश्व आर्थिक मंच की इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के रैंकिंग में सुधार की वजह प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधन के मामले में भारत का समृद्ध होना और कीमत के लिहाज से बेहद प्रतिस्पर्धी होना है.

मुख्य तथ्य: एक दृष्टि

  • वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन परिषद् (World Travel and Tourism Council) के अनुसार भारत सरकार की 2018 में आय ₹16.91 लाख करोड़ (US$240 billion) और GDP में हिस्सा 9.2% था.
  • भारत में कुल रोजगार का 8.1% (4.2 करोड़) लोग पर्यटन उद्योग में हैं.


स्वर्ण के भंडारण के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 10 में शामिल हुआ

वैश्विक संस्था ‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ ने विश्व के स्वर्ण भंडारों से संबंधित आंकड़ा हाल ही में जारी किया है. इन आंकड़े के अनुसार भारत नीदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण भंडारण करने वाले शीर्ष 10 की सूची में शामिल हो गया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत का कुल स्वर्ण भंडार 618.2 टन है जो कि नीदरलैंड के कुल 612.5 टन से ज्यादा है.

वैश्विक स्वर्ण भंडार: एक दृष्टि

  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी की गई इस सूची में अमेरिका 8,133.5 टन स्वर्ण भण्डारण के साथ पहले जबकि जर्मनी 3,336.8 टन के साथ दूसरे स्थान पर है.
  • शीर्ष 10 की सूची में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को भी शामिल किया गया है, ऐसे में अगर इस संगठन को लिस्ट से हटा दें तो भारत की रैंक इस लिस्ट में 9वीं है. IMF, अमेरिका और जर्मनी के बाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
  • स्वर्ण भण्डारण के मामले में चौथे स्थान पर इटली (2,451.8 टन) और उसके बाद क्रमश: फ्रांस (2,436.1 टन), रूस (2,219.2 टन), चीन (1,936.5 टन), स्विजरलैंड (1,040 टन) और जापान (765.2 टन) हैं.


विश्व के 60 सबसे सुरक्षित शहरों का सूचकांक जारी: मुंबई 45वें और दिल्ली 52वें स्थान पर

इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंट यूनिट (Economist Intelligence Unit) ने हाल ही में विश्व के सुरक्षित शहरों के सूचकांक (Safe Cities Index) पर रिपोर्ट जारी की है.

वर्ष 2019 के इस सूचकांक में पांच महाद्वीपों के 60 शहर को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई को विश्व के 45वें सुरक्षित शहर का दर्जा मिला है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली 52वें स्थान पर है. सुरक्षित शहरों की सूची में इन दोनों शहरों के अलावा भारत के किसी और शहर को जगह नहीं दी गई है.

इस सूची के मुताबिक, जापान की राजधानी टोक्यो पहले स्थान पर है. वहीं सिंगापुर को दूसरा ओसाका को तीसरा, एम्सटर्डम को चौथा, सिडनी को पांचवां स्थान मिला है.

सेफ सिटीज इंडेक्स के मुताबिक, सुरक्षित शहरों की सूची जारी करते समय स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाएं-ढांचा, सुरक्षा समेत कुल 57 पैमानों पर शहरों को परखा गया, फिर इन्हें रैंकिंग दी गई.


इप्सोस की खुशहाल देशों की रैंकिंग में भारत 9वें पायदान पर, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सबसे ऊपर

मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस ने हाल ही में ग्लोबल हैप्पीनेस सर्वे (Ipsos Global Happiness Survey) 2019 जारी किया है. इस सर्वे में विश्व के सबसे खुशहाल 28 देशों की रैंकिंग किया गया है. इस रैंकिंग में भारत 9वें पायदान पर है. भारत ने इस वर्ष 77 फीसदी अंक हासिल किया है. 2018 में यह 88 फीसदी था. भारतीय लोगों के खुश रहने के पैमानों में व्यक्तिगत सुरक्षा, दोस्त और जीवन पर नियंत्रण जैसे मानक सबसे ऊपर हैं.

हैप्पीनेस इंडेक्स पर विकसित देशों की रैंकिंग काफी बेहतर है, जिनकी नीतियों के केंद्र में नागरिकों से जुड़ी सुविधा सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. इस इंडेक्स में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा 86 फीसदी अंक के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के सबसे खुशहाल देश हैं. इनके बाद चीन (83), ग्रेट ब्रिटन (82), फ्रांस (80), अमेरिका (79), सऊदी अरब (78) और जर्मनी (78) का नबंर है. अर्जेंटीना 34 फीसदी, स्पेन 46 फीसदी और रूस 47 फीसदी के साथ इस सूची में काफी नीचे हैं.


टाइम पत्रिका ने ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को दुनिया के 100 महानतम स्‍थानों की सूची में शामिल किया

मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम ने वर्ष 2019 के विश्व के 100 नए ‘गौर करने लायक स्थानों’ को लेकर जारी ताजा सूची जारी की है. इस सूची में गुजरात की 597 फुट ऊंची ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को भी जगह दी है.

‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उप-प्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है.


भारत दुनिया में मानव जनित सल्फर डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जनकर्ता

पर्यावरण संरक्षण से जुड़े ग्रीनपीस NGO ने 19 अगस्त को एक रिपोर्ट जारी किया है. यह रिपोर्ट नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित होने का दावा किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत अब दुनिया में मानव जनित (Man made) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) का सबसे बड़ा उत्सर्जनकर्ता है. यह उत्सर्जन कोयला जलाने से उत्पन्न होता है और वायु प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी बहुत ज्यादा होती है.

NASA के OMI (Ozone Monitoring Instrument) उपग्रह द्वारा पता लगाए गए दुनिया के सभी मानव जनित SO2 उत्सर्जन के हॉटस्पॉट की तुलना में भारत में 15 प्रतिशत अधिक है. ये हॉटस्पॉट भारत के मध्य प्रदेश के सिंगरौली, तमिलनाडु के नेवेली और चेन्नई, ओडिशा के तालचेर और झारसुगुड़ा, छत्तीसगढ़ के कोरबा, गुजरात के कच्छ, तेलंगाना के रामागुंडम और महाराष्ट्र में चंद्रपुर और कोराडी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, रूस का नोरिल्स्क स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स दुनिया में (SO2) उत्सर्जन का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के म्पुमलांगा प्रांत का क्रिएल और ईरान का जागरोज हैं.

मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि
भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने देश में SO2 के उत्सर्जन को कम करने के लिए कई कदम उठाये हैं. इसी के तहत दिसम्बर, 2015 में कोयले से चलने वाले देश के सभी पॉवर प्लांट्स से SO2 उत्सर्जन को कम करने के लिए सीमा निश्चित की थी. सरकार ने देश में डीसल्फराईजेशन तकनीक की अंतिम समय सीमा 2022 तय की है.


हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स-2019 की ताजा रैंकिंग में भारत 86वें स्थान पर

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 23 भारतीय संस्‍थानों को श्रेष्‍ठ वैश्विक विश्‍वविद्यालय का दर्जा मिला