संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट: दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा

वैश्विक प्रवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट ‘द इंटरनेशनल माइग्रेंट स्टॉक 2019’ जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जन्मे 1.75 करोड़ लोग अलग-अलग देशों में रहते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रवासियों की संख्या करीब 27.2 करोड़ पर पहुंच गई है. कुल प्रवासियों की संख्या दुनिया की आज की आबादी का 3.5% है, जबकि 2000 में यह 2.8 % थी. संयुक्त राष्ट्र के इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के आधे प्रवासी सिर्फ 10 देशों में रहते हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार 1.18 करोड़ प्रवासी आबादी के साथ मैक्सिको दूसरे और 1.07 करोड़ प्रवासी आबादी के साथ चीन तीसरे स्थान पर है.