विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024: भारत 159वें और नॉर्वे शीर्ष स्थान पर

प्रेस की दिशा-दशा पर नज़र रखने वाली वैश्विक संस्था ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (RWB) ने 3 मई को ‘22वां विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ (22nd World Press Freedom Index) 2024 जारी किया था. इस सूचकांक में 180 देशों को शामिल किया गया था.

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024: मुख्य बिन्दु

  • इस सूचकांक में भारत 159वें स्थान पर है. पिछले वर्ष यानी 2023 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 161वें स्थान पर था.
  • इस सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर है. नॉर्वे लगातार छठे वर्ष पहले पायदान पर है. सूचकांक में डेनमार्क दूसरे, स्वीडन तीसरे, नीदरलैंड चौथे और फिनलैंड पांचवें पायदान पर है. सबसे निचली रैंकिंग इरिट्रिया की है जो 180वें स्थान पर है. सीरिया 179वें, अफ़ग़ानिस्तान 178वें, उत्तर कोरिया 177वें और ईरान 176वें स्थान पर है.
  • भारत के पडोसी देशों में चीन 172वें, श्रीलंका 150वें, नेपाल 74वें, म्यांमार 171वें, बांग्लादेश 165वें और पाकिस्तान 152वें स्थान पर है.

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RWB) क्या है?

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक एक फ्रांसीसी गैर-सरकारी संगठन, रिपोर्टर्स सैन्स फ्रंटियर्स (RSF) जिसे रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर के रूप में भी जाना जाता है, द्वारा जारी किया गया है.

रिपोर्टर्स सैन्स फ्रंटियर्स (RSF) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो दुनिया भर के पत्रकारों पर हमलों का दस्तावेजीकरण और सामना करने के लिए कार्य करता है. RSF का मुख्यालय फ्रांस की राजधानी पेरिस में है.