विश्व के 60 सबसे सुरक्षित शहरों का सूचकांक जारी: मुंबई 45वें और दिल्ली 52वें स्थान पर

इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंट यूनिट (Economist Intelligence Unit) ने हाल ही में विश्व के सुरक्षित शहरों के सूचकांक (Safe Cities Index) पर रिपोर्ट जारी की है.

वर्ष 2019 के इस सूचकांक में पांच महाद्वीपों के 60 शहर को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई को विश्व के 45वें सुरक्षित शहर का दर्जा मिला है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली 52वें स्थान पर है. सुरक्षित शहरों की सूची में इन दोनों शहरों के अलावा भारत के किसी और शहर को जगह नहीं दी गई है.

इस सूची के मुताबिक, जापान की राजधानी टोक्यो पहले स्थान पर है. वहीं सिंगापुर को दूसरा ओसाका को तीसरा, एम्सटर्डम को चौथा, सिडनी को पांचवां स्थान मिला है.

सेफ सिटीज इंडेक्स के मुताबिक, सुरक्षित शहरों की सूची जारी करते समय स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाएं-ढांचा, सुरक्षा समेत कुल 57 पैमानों पर शहरों को परखा गया, फिर इन्हें रैंकिंग दी गई.