भारत मलेरिया के मामलों में दुनिया में चौथे स्थान पर

‘द लैंसेट पत्रिका’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में मलेरिया के कुल मामलों में भारत का विश्व में चौथा स्थान रहा. इस रिपोर्ट को 40 से अधिक विशेषज्ञों द्वारा संकलित किया गया, जिसमें मलेरिया विशेषज्ञ, बायोमेडिकल वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री और स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

  • रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में दुनिया भर में पता चले मलेरिया के कुल 21.9 करोड़ मामलों में करीब एक करोड़ मामले भारत के थे, जो कि विश्व का 4 प्रतिशत था.
  • भारत इस बीमारी से संक्रमित विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश था और सिर्फ अफ्रीकी देशों नाइजीरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और मोजांबिक से पीछे रहा.
  • रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में 2017 में तमिलनाडु के कुल मामलों में 71 प्रतिशत सिर्फ राजधानी चेन्नई में सामने आए.
  • रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक विश्व से मलेरिया का उन्मूलन संभव है.