इप्सोस की खुशहाल देशों की रैंकिंग में भारत 9वें पायदान पर, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सबसे ऊपर

मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस ने हाल ही में ग्लोबल हैप्पीनेस सर्वे (Ipsos Global Happiness Survey) 2019 जारी किया है. इस सर्वे में विश्व के सबसे खुशहाल 28 देशों की रैंकिंग किया गया है. इस रैंकिंग में भारत 9वें पायदान पर है. भारत ने इस वर्ष 77 फीसदी अंक हासिल किया है. 2018 में यह 88 फीसदी था. भारतीय लोगों के खुश रहने के पैमानों में व्यक्तिगत सुरक्षा, दोस्त और जीवन पर नियंत्रण जैसे मानक सबसे ऊपर हैं.

हैप्पीनेस इंडेक्स पर विकसित देशों की रैंकिंग काफी बेहतर है, जिनकी नीतियों के केंद्र में नागरिकों से जुड़ी सुविधा सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. इस इंडेक्स में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा 86 फीसदी अंक के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के सबसे खुशहाल देश हैं. इनके बाद चीन (83), ग्रेट ब्रिटन (82), फ्रांस (80), अमेरिका (79), सऊदी अरब (78) और जर्मनी (78) का नबंर है. अर्जेंटीना 34 फीसदी, स्पेन 46 फीसदी और रूस 47 फीसदी के साथ इस सूची में काफी नीचे हैं.