पुलित्जर पुरस्कार 2024: कविता के क्षेत्र में ब्रेंडन सोम को सम्मानित किया गया

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) 2024 के विजेताओं की घोषणा 7 मई को की गई थी. इन पुरस्कारों की घोषणा अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय ने पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड की सिफारिशों पर की गई थी.

इस वर्ष कविता के क्षेत्र में ब्रेंडन सोम को सम्मानित किया गया है, वहीं खोजी पत्रकारिता के लिए द न्यूयॉर्क टाइम्स की हन्ना ड्रेयर को पुरस्कृत किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • अमेरिका के समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को वर्ष 2023 में गाजा में युद्ध से लेकर बंदूक हिंसा जैसी घटनाओं पर उल्लेखनीय कार्य के लिए तीन श्रेणियों में प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है.
  • समाचार एजेंसी ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को अमेरिका में वैश्विक स्तर पर प्रवासियों के आवागमन की कवरेज के लिए फीचर फोटोग्राफी श्रेणी में पुलित्जर पुरस्कार दिया गया.
  • लोक सेवा (पब्लिक सर्विस) पुरस्कार खोजी पत्रकार संस्था ‘प्रोपब्लिका’ को दिया गया है. उसे अमेरिकी उच्चतम न्यायालय पर की गयी खबरों के लिए यह पुरस्कार दिया गया. प्रोपब्लिका ने अरबपतियों द्वारा न्यायाधीशों को महंगे उपहार और विलासितापूर्ण यात्राओं के उठाये गये खर्च का खुलासा किया था.
  • समाचार एजेंसी रॉयटर्स को फोटोग्राफी की श्रेणी में और एसोसिएटेड प्रेस को फ़ीचर फ़ोटोग्राफ़ी में पुलित्जर पुरस्कार दिया गया

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize): एक दृष्टि

  • पुलित्जर पुरस्कार, संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है. इसकी स्थापना 1917 में हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी.
  • यह पुरस्कार पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है. यह पत्रकारिता के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.
  • इस पुरस्कार की घोषणा प्रत्येक वर्ष कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. यह पुरस्कार 21 श्रेणियों में प्रदान किया जाता है.
  • पुलित्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोल्ड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.