‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ दुनियाभर की 100 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल

ब्रिटिश न्यूजपेपर ‘द गार्डियन’ ने 21वीं सदी में दुनियाभर की 100 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत से एकमात्र फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) को शामिल किया गया है. इस फिल्म को 59वां स्थान हासिल हुआ है. इस लिस्ट में सन् 2000 के बाद रिलीज हुई 100 फिल्में शामिल की गयी हैं.

गैंग्स ऑफ वासेपुर: मुख्य तथ्य
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सीरीज की फिल्में 2012 में रिलीज हुई थी. यह झारखंड के धानबाद जिले में वासेपुर शहर में बसे एक कोयला माफिया के परिवार की कहानी पर आधारित है. फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पीयूष मेहरा और ऋचा चड्ढा ने भूमिका निभाई है. अनुराग कश्यप इस फिल्म के निर्देशक हैं.

‘द गार्डियन’: 21वीं सदी में दुनिया की शीर्ष 5 बेहतरीन फिल्म
स्थानफिल्मवर्ष
1.देयर विल वी ब्लड2007
2.12 ईयर्स अ स्ले2013
3.बॉयहुड2014
4.अंडर द स्किन2013
5.इन द मूड फॉर लव2000
59.गैंग्स ऑफ वासेपुर2012