डेली कर्रेंट अफेयर्स
राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को यूनेस्को के अनुस्मरण रजिस्टर में शामिल किया गया
भारत के रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को एशिया प्रशांत क्षेत्र के ‘यूनेस्को की मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर’ (UNESCO’s Memory of the World Asia-Pacific Regional Register) में शामिल किया गया है.
मुख्य बिन्दु
- रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को शामिल करने का निर्णय 7 और 8 मई को मंगोलिया की राजधानी, उलानबटार में आयोजित मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड कमेटी फॉर एशिया एंड द पैसिफिक (MOWCAP) की 10वीं आम बैठक में लिया गया था.
- इस बैठक में भारत की ओर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (IGNCA) ने हिस्सा लिया था. इन तीन नामांकनों को समर्थन देकर IGNCA ने यूनेस्को के विश्व एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय अनुस्मरण रजिस्टर में इन साहित्यिक कृतियों के स्थान को सुनिश्चित किया.
- सहृदयालोक-लोकन, पंचतंत्र और रामचरितमानस की रचना क्रमशः पंडित आचार्य आनंदवर्धन, विष्णु शर्मा और गोस्वामी तुलसीदास ने की थी.
भारत और ईरान ने शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये
भारत और ईरान ने चाबहार में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए 13 मई 2024 को एक दीर्घावधि समझौते पर हस्ताक्षर किये थे. यह पहला अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह टर्मिनल है जिसे भारत द्वारा संचालित किया जाएगा. इस समझौते के लिए पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ईरान की यात्रा पर गए थे.
समझौते के मुख्य बिन्दु
- यह समझौता इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट्स एंड मेरीटाइम आर्गेनाइजेशन के बीच केन्द्रीय पत्तन के बीच हुए. IPGL भारतीय कंपनी है जो केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है.
- समझौते पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और ईरानी सड़क और शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बजरपाश की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
- ईरान के चाबहार बंदरगाह के दो टर्मिनल हैं, शाहिद बेहश्ती और शाहिद कलंतरी. भारत अगले 10 वर्षों तक शाहिद बेहेश्टी टर्मिनल का संचालन करेगा और अनुबंध अगले 10 वर्षों के लिए स्वचालित रूप से नवीनीकृत हो जाएगा.
- यह 2016 में हस्ताक्षरित समझौते का स्थान लेगा, जिसने इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड को एक वर्ष के लिए शाहिद बेहेश्टी पोर्ट को संचालित करने का अधिकार दिया था. इसे समय-समय पर नवीनीकृत किया जाता था.
- समझौते के हिस्से के रूप में इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) शाहिद बेहेश्टी टर्मिनल को विकसित करने में लगभग 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा.
- टर्मिनल तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भारत सरकार ने ईरान को 250 मिलियन डॉलर का कर्ज़ भी दिया है.
चाबहार बंदरगाह का महत्व
- यह समझौता एक रणनीतिक कदम है और यह कराची के साथ-साथ पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाहों को दरकिनार करते हुए ईरान के माध्यम से दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोलेगा.
- यह व्यापारिक समुदायों के लिए संवेदनशील और व्यस्त फारस की खाड़ी और होर्मुज जलडमरूमध्य से वैकल्पिक मार्ग तलाशने के लिए अवसरों का एक नया द्वार खोलेगा.
- यह समझौता अनुबंध क्षेत्रीय सम्पर्क और अफगानिस्तान, मध्य एशिया और यूरेशिया के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देगा. इससे बड़े निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा.
चाबहार बंदरगाह: एक दृष्टि
- चाबहार बंदरगाह ओमान की खाड़ी पर स्थित ईरान का एकमात्र समुद्री बंदरगाह है. यह ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तट पर स्थित है जो ईरान को हिंद महासागर तक सीधी पहुंच प्रदान करता है.
- यह बंदरगाह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है, जहां चीन द्वारा वित्त पोषित ग्वादर बंदरगाह स्थित है.
- चाबहार का निकटतम भारतीय बंदरगाह गुजरात में कांडला बंदरगाह है. कांडला से इसकी दूरी 550 समुद्री मील है जबकि चाबहार और मुंबई के बीच की दूरी 786 समुद्री मील है.
जापान 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी का विजेता बना
30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी 2024 का विजेता जापान बना है. जापान ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 4-1 से हराकर अपनी पहली सुल्तान अजलान शाह हॉकी ट्रॉफी जीती. फाइनल 11 मई 2024 को मलेशिया के इपोह शहर में स्तिथ अजलान शाह स्टेडियम में खेला गया था.
मुख्य बिन्दु
पाकिस्तानी टीम 10वीं बार अजलान शाह के फाइनल में भाग ले रही थी. उसने आखिरी बार 2011 में फाइनल खेला था, जो वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.
यह सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी का 30वां संस्करण था. इसमें छह टीमों जापान, पाकिस्तान, कनाडा, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और मेजबान टीम, मलेशिया ने भाग लिया था. मलेशिया, इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा.
अजलान शाह ट्रॉफी (Sultan Azlan Shah Trophy): एक दृष्टि
- सुल्तान अजलान शाह एशिया का एक प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट है जिसने दुनिया की शीर्ष पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीमें भाग लेतीं हैं. भारतीय टीम सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट में नियमित भागीदार रहा है.
- इस ट्रॉफी का नाम पेराक मलेशिया राज्य के पूर्व सुल्तान, सुल्तान अजलान शाह के नाम पर रखा गया है. इसका आयोजन मलेशिया हॉकी परिसंघ द्वारा किया जाता है.
- इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, जिसने इसे 10 बार जीता है. भारत 5 खिताबों के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है और पाकिस्तान ने 3 खिताब जीते हैं.
- भारत ने 5 बार (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती है. इस बार, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट ने भाग नहीं लिया था.
15 मई 2024 को 29वां अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 15 मई को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस’ (International Day of Families) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में परिवार की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस वर्ष 15 मई 2024 को 29वां ‘अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाया गया.
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का प्रतीक चिन्ह
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का प्रतीक चिन्ह एक हरे रंगा का एक गोल घेरा है जिसके अंदर घर बना हुआ है, जिसमें एक दिल बना हुआ है. जो समाज का केंद्र यानि परिवार को दर्शाता है. मतलब परिवार के बिना समाज अधूरा है.
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2024 की थीम
इस वर्ष यानी 2024 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘परिवार और जलवायु परिवर्तन’ (Families and Climate Change) है.
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की अधिकांश थीम बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और सामाजिक मुद्दों को दुनिया भर के परिवारों की भलाई के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद करती हैं.
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का इतिहास
वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के एक प्रस्ताव के द्वारा प्रतिवर्ष 15 मई को इस दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. साल 1996 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया था. उसस वर्ष इस दिवस की थीम ‘परिवारः गरीबी और बेघरता के पहले पीड़ित’ था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
कान फिल्म महोत्सव में पहली बार भारत पर्व की मेजबानी
77वां कान फिल्म महोत्सव फ्रांस में 14 मई से आयोजित किया जा रहा है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और फिल्म उद्योग के सदस्य शामिल हो रहे हैं. भारत कान फिल्म महोत्सव में पहली बार भारत पर्व की मेजबानी कर रहा है. भारत मंडप को इस वर्ष की थीम ‘क्रिएट इन इंडिया’ को दर्शाने के लिए इसे ‘द सूत्रधार’ नाम दिया गया है.
आभा खटुआ ने गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया
आभा खटुआ ने महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने यह कीर्तिमान भुवनेश्वर में नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में 13 मई को 18.41 मीटर गोला फेंक कर बनाया. उत्तर प्रदेश की किरण बालियान दूसरे और दिल्ली की सृष्टि विग तीसरे स्थान पर रहीं.
श्याम निखिल भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बने
पी श्याम निखिल भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर (जीएम) बन गए हैं. उन्होंने 12 मई को दुबई पुलिस मास्टर्स 2024 में जीएम जिंशी बाई (सीएचएन) के साथ ड्रॉ खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. ग्रैंडमास्टर कई शतरंज उपाधियों में से एक है जो विश्व शतरंज शासी निकाय फीडे द्वारा प्रदान किया जाता है. आर वैशाली हाल ही में 84वें भारतीय ग्रैंडमास्टर बनीं थीं.
नेपाल के कामी रीता ने 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया
नेपाल के कामी रीता ने 29 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वे 12 मई 2004 को 29वीं बार शिखर पर पहुंचे. माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर है.