QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 (QS World University Rankings) 19 जून को जारी की गयी. इस रैंकिंग में 23 भारतीय संस्‍थानों को श्रेष्‍ठ वैश्विक विश्‍वविद्यालय का दर्जा मिला है. शीर्ष 200 संस्थानों में से भारत के तीन संस्थानों को जगह मिली है. इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (IIT) मुंबई को भारत के सबसे अच्‍छे संस्‍थान का रैंक मिला है.
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में IIT बॉम्बे ने 152वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं, IIT दिल्ली 182वें और IISc बेंगलूरु 184वें नंबर पर रहा.

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020: मुख्य बिंदु

  • भारत के छह यूनिवर्सिटी टॉप 500 की दौड़ में हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की रैंकिंग में 13 पायदान का सुधार कर 474वें स्थान पर है. भारत का JNU क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 से बाहर हो चुका है.
  • इस रैंकिंग में अन्य संस्थानों में जामिया मिलिया इस्लामिया, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जादवपुर विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय शामिल हैं.
  • QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार अमेरिका के मैस्साचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के बाद स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय दुनिया के टॉप तीन संस्थान हैं. MIT लगातार 8वीं बार शीर्ष स्थान पर रहा.
  • चीन की 19 यूनिवर्सिटी शीर्ष 200 यूनिवर्सिटीज में शामिल है जबकि ऑस्ट्रेलिया की 7 यूनिवर्सिटीज इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रही.
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी दोनों 11वें स्थान पर और एशिया में शीर्ष स्थान पर रहे.

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: शीर्ष भारतीय संस्थानों पर एक दृष्टि

शिक्षण संस्थान 2017 2018 2019 2020
IIT बॉम्बे 219 179 162 152
IIT दिल्ली 185 172 172 182
IISc बंगलूरू 152 190 170 184
IIT मद्रास 249 264 264 271
IIT खड्गपुर 313 308 295 281
IIT कानपुर 302 293 283 291
IIT रुड़की 399 431-440 381 383
दिल्ली यूनिवर्सिटी 481-490 501-550 472 491
IIT गुवाहाटी 481-490 501-550 472 491