Tag Archive for: Important Days- October

28 अक्तूबर से 3 नवंबर 2024: सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) प्रति वर्ष ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ (Vigilance Awareness Week) का आयोजन करता है. प्रति वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती वाले सप्ताह को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के रूप मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2024 में यह सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवम्‍बर तक आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य लोगों के सहयोग से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सत्‍यनिष्‍ठा को बढ़ावा देना है.

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024 का विषय- ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ रखा गया है.

निवारक सतर्कता अभियान

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के साथ, CVC तीन महीने का निवारक सतर्कता अभियान भी आयोजित करता है जिसमें केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय, विभाग और संगठन शामिल होते हैं. यह अभियान 16 अगस्त से 15 नवंबर तक आयोजित किया गया.

केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)

CVC एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है, जिसे 1964 में सरकारी भ्रष्टाचार पर अंकुस लगाने के लिए स्थापित किया गया था. इसे 2003 में संसद के एक अधिनियम द्वारा वैधानिक दर्जा दिया गया था. यह एक स्वायत्त निकाय है और किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त है.

31 अक्टूबर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) मनाई जाती है.

इस वर्ष यानी 2024 में उनकी 149वीं जयंती मनाई गयी. सरकार ने 2024 से 2026 तक दो वर्षीय राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाए जाने का निर्णय लिया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भागीदारी की. उन्होंने सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

राष्ट्रीय एकता दिवस

वर्ष 2014 से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है. देश में राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करने के उद्देश्य से इस दिन ‘रन फॉर यूनिटी दौड़’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

सरदार वल्‍लभ भाई पटेल: संक्षिप्त परिचय

सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्‍तूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था. वह भारत के लौह पुरूष के रूप में जाने जाते हैं. उन्‍होंने भारत के साथ पांच सौ से अधिक रजवाड़ों का विलय कराया था. 12 अक्‍तूबर 1947 को दशहरे के अवसर पर सरदार पटेल ने अखंड भारत की अवधारणा का आह्वान किया था.

सरदार पटेल ने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की और गृहमंत्री भी रहे. वे भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता थे. भारत गणराज्‍य के एक संस्‍थापक के रूप में पटेल ने देश की आजादी के लिए संघर्ष में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई.

गु़जरात के नर्मदा किनारे केवाडिया में सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ है. यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है, जो कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

31 अक्टूबर: विश्व नगर दिवस

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को ‘विश्व नगर दिवस’ (World Cities Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस शहरीकरण की चुनौतियों का सामना करने और दुनिया भर में सतत शहरी विकास में योगदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

इस वर्ष यानि 2024 के विश्व नगर दिवस की थीम ‘शहरों के लिए जलवायु और स्थानीय कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे युवा’ (Youth leading climate and local action for cities) है.

संयुक्त राष्ट्र ने विश्व नगर दिवस को मनाने का निर्णय 2013 में किया था.

27 अक्तूबर 2024: 78वां पैदल सेना दिवस मनाया गया

भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 27 अक्तूबर को पैदल सेना दिवस (Infantry Day) मनाती है. इसी दिन 1947 में सेना की सिख रेजीमेंट ने वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड कर जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों के चंगुल से बचाया था. 27 अक्तूबर 2024 को 78वां पैदल सेना दिवस मनाया गया.

पैदल सेना दिवस का इतिहास

  • भारत के आजादी के बाद 26 अक्टूबर, 1947 को जम्मू-कश्मीर का देश के साथ आधिकारिक तौर पर विलय हुआ था. जम्मू-कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत में विलय के कागजातों पर हस्ताक्षर किए. उसके बाद भारतीय सेना 27 अक्तूबर, 1947 को बडगाम हवाई अड्डे पर उतरी थी और इस दिन को ‘इन्फैंट्री दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
  • दरअसल, 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने 5 हजार कबायलियों को कश्मीर में घुसपैठ करके कब्जा करने के लिए भेजा था, तब कश्मीर के तत्कालीन शासक महाराजा हरि सिंह ने भारत सरकार से मदद मांगी. इसके बाद महाराजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • तब सेना की सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन से एक पैदल सेना का दस्ता विमान से दिल्ली से श्रीनगर भेजा गया. 27 अक्टूबर, 1947 को भारतीय पैदल सैनिकों ने कश्मीर को कबायलियों के चंगुल से छु़ड़ा दिया.

24 अक्टूबर 2024: 79वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस (United Nations Day) मनाया जाता है. 1945 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र का गठन सभी के लिए शांति, विकास और मानव अधिकारों के समर्थन करने के लिए किया गया था.

इस वर्ष (2024 में) 79वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अक्तूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र अधिकार-पत्र पर हस्ताक्षर कर किया था. भारत शुरुआती दिनों से ही इसका सदस्य है. ‘संयुक्त राष्ट्र’ नाम अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने दिया था.

संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाएं हैं- अरबी, चाइनीज, अंग्रेजी, फ्रेंच, रसियन और स्पैनिश. आधिकारिक भाषाएं छह हैं, लेकिन यहां पर संचालन भाषा केवल अंग्रेजी और फ्रेंच हैं.

24 अक्तूबर: विश्व पोलियो दिवस, जोनास साल्क का जन्मदिन

प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

विश्व पोलियो दिवस 2024 की थीम ‘हर बच्चे तक पहुंचने का वैश्विक मिशन’ (A Global Mission to Reach Every Child) है.

जोनास साल्क का जन्मदिन

विश्व पोलियो दिवस जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट थे. उन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी. डॉक्टर जोनास साल्क ने साल 1955 में पोलियो से बचाव की दवा दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था.

पोलियो क्या है?

पोलियो या पोलियोमेलाइटिस, एक अपंग यानी विकलांग करने वाली घातक बीमारी है. पोलियो वायरस के कारण यह बीमारी होती है. व्यक्ति से व्यक्ति में फैलने वाला यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी पर हमला कर सकता है, जिससे पक्षाघात होने की आशंका होती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रयासों से टीकाकरण अभियान ने दुनिया को पोलियो से बचाया. भारत 2012 में पोलियो मुक्त देश की लिस्ट में शामिल हो चुका है.

पोलियो संक्रमितों के सबसे अधिक मामले साल 1980 में देखे गए थे. उस समय WHO ने दुनियाभर में पोलियो टीकाकरण की शुरुआत की. भारत में पोलियो टीकाकरण की शुरुआत साल 1995 में हुई थी.

24 अक्टूबर: विश्व विकास सूचना दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस के 17 सतत लक्ष्य

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व विकास सूचना दिवस (World Development Information Day) मनाया जाता है. यह दिवस आम जनता के बीच सूचना के प्रसार के महत्व को दर्शाता है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में विकास की समस्याओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने और उनके समाधान हेतु इस दिवस की शुरुआत की थी. महासभा ने यह निर्णय लिया था कि यह दिवस संयुक्त राष्ट्र दिवस की तारीख़ यानी 24 अक्टूबर को ही मनाया जाना चाहिए.

24 अक्टूबर को इस दिन को मनाने का फैसला किया गया था क्योंकि इसी तारीख को 1970 में द्वितीय राष्ट्र विकास दशक के लिए अंतर्राष्ट्रीय विकास रणनीति को अपनाया गया था.

विश्व विकास सूचना दिवस के 17 सतत लक्ष्य

  1. निर्धनता नहीं रहे
  2. कोई भूखा न रहे
  3. अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण
  4. सभी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा
  5. लैंगिक समानता
  6. सभी को स्वच्छ जल और स्वच्छता
  7. सभी को सस्ती ऊर्जा
  8. सभ्य कार्य और आर्थिक विकास
  9. सभी देश में उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा का विकास
  10. हर जगह कम असमानता
  11. सतत शहर, और समुदाय का विकास
  12. जिम्मेदारी से खपत और उत्पादन
  13. सभी मिल कर जलवायु परिवर्तन से रक्षा
  14. महासागरों और समुद्री संसाधनों का संरक्षण और सतत उपयोग
  15. स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के सतत उपयोग को सुरक्षित और बढ़ावा
  16. शांतिपूर्ण समाजों को बढ़ावा देना और न्याय तक पहुंच प्रदान करना
  17. कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत करना और सतत विकास के लिए वैश्विक भागीदारी को पुनर्जीवित करना

17 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.

वर्ष 2024 के अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘सामाजिक और संस्थागत दुर्व्यवहार को समाप्त करना, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के लिए मिलकर कार्य करना’ (Ending Social and Institutional Maltreatment Acting together for just, peaceful and inclusive societies) है.

संयुक्त राष्ट्र ने अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस को मनाने की पहल 22 दिसम्बर 1992 को की थी. उसने वर्ष 2030 तक विश्व से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.

16 अक्टूबर: विश्व खाद्य दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व में लोगों को खाद्यान्न की महत्ता समझने और उसकी बर्बादी रोकने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया है.

वर्ष 2024 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘बेहतर जीवन और बेहतर भविष्य के लिए भोजन का अधिकार’ (Right to Foods for a Better Life and a Better Future) है.

विश्व खाद्य दिवस, संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के स्थापना दिवस के सम्मान में मनाया जाता है. इसकी स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को की गयी थी. FAO का मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है.

15 अक्टूबर: अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ‘अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Women) मनाया जाता है. इस दिवस को मानाने का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

2024 में इस दिवस का थीम (मुख्य विषय) ‘अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (Rural Women Cultivating Good Food for All) है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2007 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.

राष्ट्रीय महिला किसान दिवस

15 अक्टूबर को भारत में ‘राष्ट्रीय महिला किसान दिवस’ (National Women Farmer’s Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कृषि में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है. 2016 में केन्द्रीय कृषि मन्त्रालय ने प्रत्येक वर्ष 15 अक्तूबर को राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

14 अक्टूबर: विश्व मानक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस (World Standards Day) मनाया जाता है. यह दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO), अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (IEEC) और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) मानकीकरण से संबंधित महत्त्पूर्ण मुद्दों के आधार पर विश्व मानक दिवस की एक थीम निर्धारित करते हैं.

विश्व मानक दिवस 2024 की थीम ‘बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण: बदलती जलवायु के लिए मानक’ (Shared Vision for a Better World: Standards for the Changing Climate) है.

भारतीय मानक ब्यूरो

भारत में मानकीकरण गतिविधियों के सामंजस्य के उद्देश्य से 1947 में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की स्थापना हुई थी. यह उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है.

13 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा को लेकर जागरूकता बढाना है.

वर्ष 2024 के आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय (थीम) ‘एक सुदृढ़ भविष्य के लिए अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना’ (Empowering the next generation for a resilient future) है.

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस को मनाने की शुरुआत 2009 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुरुआत में अक्तूबर के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया था. बाद में इसमें संशोधन कर 13 अक्तूबर की तिथि तय की गई.