5 अक्तूबर 2023: दूसरा राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाया गया

राष्‍ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉलफिन के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्‍येक वर्ष 5 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रीय डॉलफिन दिवस (National Dolphin Day) मनाया जाता है. 5 अक्तूबर 2023 को दूसरा राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाया गया. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने डॉल्फिन के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाए जाने की घोषणा मार्च 2022 में की थी. इस दिन डॉल्फ़िन के संरक्षण के लिए लोगों की भागीदारी पर भी ध्यान दिया जाएगा.

डॉल्फ़िन एक स्वस्थ जलीय पारिस्थितिकी तंत्र (aquatic ecosystem) के एक आदर्श संकेतक (indicator) के रूप में कार्य करती हैं, इस प्रकार डॉल्फ़िन का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है.

गंगा नदी में पायी जाने वाली डॉलफिन के संरक्षण के लिए बिहार ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है. राज्‍य सरकार की मांग पर केंद्र ने 2010 में गंगा डॉलफिन को राष्‍ट्रीय जलीय जीव घोषित किया था.