Tag Archive for: Important Days- October

23 अक्तूबर 2022: सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष धनवंतरि जयंती (धनतेरस) के दिन ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ (National Ayurveda Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानि 2022 में यह दिवस 23 अक्तूबर को मनाया गया. यह दिवस आयुर्वेद के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरुकता लाने और आयुर्वेदिक जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इस दिवस की शुरुआत 2016 में हुई थी. इस वर्ष 23 अक्तूबर को सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया.

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022 का मुख्य विषय ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ (Har Din Har Ghar Ayurveda) है. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर व्यापक रूप से आयुर्वेद के लाभों से परिचित कराना है.

भगवान धन्वंतरी को आयुर्वेद का देवता कहा जाता है. उनके जन्मदिन यानी धनतेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान देवों और असुरों के सामने प्रकट हुए थे. वह अपने हाथ में अमृत और आयुर्वेद ग्रन्थ पकड़े हुए थे.

21 अक्टूबर: पुलिस स्‍मृति दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है. 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्धाख में हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में यह दिवस मनाया जाता है.

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश के प्रति पुलिसकर्मियों की निष्‍ठा और सर्वोच्‍च बलिदान के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करना है. राष्ट्रीय स्तर की पुलिस स्मृति दिवस परेड वर्ष 2012 से दिल्ली स्थित पुलिस स्मारक चाणक्यपुरी में आयोजित की जाती है.

पुलिस स्‍मृति दिवस: एक दृष्टि

  • 21 अक्तूबर 1959 को चीन के सैन्यकर्मियों ने लद्दाख में भारत के 20 जवानों के पुलिस दल पर फायरिंग की थी और ग्रेनेड से हमला किया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, सात घायलों को चीनी फौज ने कैद कर लिया था.
  • जनवरी 1960 में हुए राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में फैसला किया गया था कि 21 अक्तूबर पूरे भारत की पुलिस लाईन में बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
  • इस अवसर पर 34 हजार 408 अन्य पुलिसकर्मियों को भी याद किया जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए बलिदान दिया.

17 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.

वर्ष 2022 के अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘व्यवहार में सभी के लिए गरिमा’ (Dignity for all in practice) है.

संयुक्त राष्ट्र ने अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस को मनाने की पहल 22 दिसम्बर 1992 को की थी. उसने वर्ष 2030 तक विश्व से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.

16 अक्टूबर: विश्व खाद्य दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व में लोगों को खाद्यान्न की महत्ता समझने और उसकी बर्बादी रोकने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया है.

वर्ष 2022 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘किसी को पीछे न छोड़ें’ (Leave NO ONE behind) है.

विश्व खाद्य दिवस, संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के स्थापना दिवस के सम्मान में मनाया जाता है. इसकी स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को की गयी थी. FAO का मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है.

15 अक्तूबर: ग्लोबल हैंडवाशिंग डे

प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ (Global Handwashing Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए लोगों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित करना है.

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2022 की थीम ‘सार्वभौमिक हाथ स्वच्छता के लिए एकजुट हों’ (Unite for Universal Hand Hygiene) है.

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की शुरुआत ग्लोबल हैंडवॉशिंग पार्टनरशिप (GHP) द्वारा अगस्त 2008 में स्टॉकहोम, स्वीडन में वार्षिक विश्व जल सप्ताह में की गई थी. पहला ग्लोबल हैंडवाशिंग 15 अक्टूबर 2008 को मनाया गया था.

15 अक्टूबर: अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ‘अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Women) मनाया जाता है. इस दिवस को मानाने का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

2022 में इस दिवस का थीम (मुख्य विषय) ‘ग्रामीण महिलाएं, भूख और गरीबी से मुक्त विश्व की कुंजी’ (Rural Women, key for a world free from hunger and poverty) है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2007 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.

राष्ट्रीय महिला किसान दिवस

15 अक्टूबर को भारत में ‘राष्ट्रीय महिला किसान दिवस’ (National Women Farmer’s Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कृषि में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है. 2016 में केन्द्रीय कृषि मन्त्रालय ने प्रत्येक वर्ष 15 अक्तूबर को राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

15 अक्टूबर: डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम जयंती, विश्व छात्र दिवस

15 अक्टूबर को पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की जयंती (Dr APJ Abdul Kalam Birth Anniversary) मनाई जाती है. उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस (World Students Day) के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि डॉ. कलाम की पहचान एक समर्पित शिक्षक के रूप में थी. संयुक्त राष्ट्र ने इसे दिवस के रूप में मनाने को लेकर अभी तक मान्यता नहीं दी है.

विश्व छात्र दिवस 2022 का थीम ‘शिक्षा के परिवर्तन की शुरुआत शिक्षकों से होती है’ (the transformation of education begins with teachers) है.

डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम: एक दृष्टि

  • डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम है. उन्हें ‘मिसाइल मैन’ के नाम से भी जाना जाता है.
  • उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था. 27 जुलाई, 2015 को वे IIM शिलॉंग में लेक्चर देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.
  • उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज त्रिचि से किया था. 1957 में एमआईटी मद्रास से उन्होंने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग से स्पेशलाइजेशन किया था.
  • कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में दो दशक तक अपनी सेवाएँ दी. इस दौरान उन्होंने भारत के पहले सैटेलाइट लॉच व्हीकल (SLV111) की शुरुआत की थी.
  • इसरो के बाद कलाम ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंटल ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की जिम्मेदारी ले ली. उन्होंने अग्नि मिसाइल और पृथ्वी मिसाइल के निर्माण और ऑपरेशनल कार्यों में अपना भरपूर योगदान दिया था. इसी कारण उन्हें ‘मिसाइल मैन’ कहा जाने लगा था.
  • उन्हें भारत और विदेशों के कुल 48 विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूट से कई डॉक्टरेट की उपाधि मिल चुकी है. उन्हें 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत रत्न सम्मान दिया जा चुका है.
  • डॉक्‍टर कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति थे. वर्ष 2002 में उन्होंने लक्ष्मी सहगल को हराकर देश के 11वें राष्ट्रपति बने थे.

डॉ. कलाम द्वारा लिखी गयी पुस्तकें

इंडिया 2020, विंग्स ऑफ़ फायर, इग्नाइटेड माइंडस, द लुमिनस स्पार्क्स, मिशन इंडिया, इंस्पायरिंग थॉट्स, इन्डोमिटेबल स्पिरिट, टर्निंग पॉइंट्स, टारगेट 3 बिलियन, फोर्ज योर फ्यूचर, ट्रांसेंडेंस: माय स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस विद प्रमुख स्वामीजी, एडवांटेज इंडिया: फ्रॉम चैलेंज टू अपोर्चुनिटी.

14 अक्टूबर: विश्व मानक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस (World Standards Day) मनाया जाता है. यह दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO), अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (IEEC) और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) मानकीकरण से संबंधित महत्त्पूर्ण मुद्दों के आधार पर विश्व मानक दिवस की एक थीम निर्धारित करते हैं.

विश्व मानक दिवस 2022 की थीम ‘एक बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण’ (Shared Vision for a Better World) है.

भारतीय मानक ब्यूरो

भारत में मानकीकरण गतिविधियों के सामंजस्य के उद्देश्य से 1947 में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की स्थापना हुई थी. यह उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है.

13 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा को लेकर जागरूकता बढाना है.

वर्ष 2022 के आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय (थीम) ‘2030 तक लोगों के लिए बहु-जोखिम पूर्व चेतावनी प्रणाली और आपदा जोखिम सूचना और आकलन की उपलब्धता और पहुंच में पर्याप्त वृद्धि करना’ (Substantially increase the availability and access to multi-hazard early warning systems and disaster risk information and assessment for people by 2030) है.

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस को मनाने की शुरुआत 2009 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुरुआत में अक्तूबर के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया था. बाद में इसमें संशोधन कर 13 अक्तूबर की तिथि तय की गई.

12 अक्टूबर: विश्व आर्थराइटिस दिवस

प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस (World Arthritis Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्थराइटिस (गठिया) के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. पहली बार दुनियाभर में यह दिवस 12 अक्तूूबर 2013 को मनाया गया.

विश्व आर्थराइटिस दिवस 2022 का थीम (विषय)- ‘यह आपके हाथों में है, आप कदम उठाएं’ (It’s in your hands, take action) है.

आर्थराइटिस क्या है?

आर्थराइटिस को जोड़ों का रोग माना जाता है, जिसमें व्यक्ति के जोड़ों में सूजन और जकड़न होती है. भारत में आर्थराइटिस रोग मधुमेह के बाद सबसे तेजी से फैल रहा है. सिर्फ भारत की बात करें तो यहां लगभग 15 प्रतिशत लोगों में गठिया रोग पाया जाता है.

11 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है.

इस वर्ष यानी 2022 के अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘अब हमारा समय — हमारा अधिकार, हमारा भविष्‍य’ (Our Time Is Now — Our Rights, Our Future) है.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली में बालिकाओं के लिए “बेटियां बने कुशल” नाम से एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित किया था. इस सम्‍मेलन का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत किया गया था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में बालिकाओं के अधिकारों को मान्यता देने के लिए 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया था. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया था.

10 अक्टूबर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Federation for Mental Health) ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु जागरूक बनाने के लिए वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत की थी.

इस वर्ष यानी 2022 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘Make mental health & well-being for all a global priority’ है.